देश

यूक्रेन संकट के बीच PM मोदी और बाइडन करेंगे वर्चुअल बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 11 अप्रैल यानी सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग (Bilateral cooperation) की समीक्षा करेंगे और दक्षिण एशिया, हिंद-प्रशांत क्षेत्र और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर हाल के घटनाक्रमों पर बात करेंगे.

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच होने वाली इस बैठक को यूक्रेन-रूस में जारी युद्ध को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अमेरिका और भारत के बीच अगले हफ्ते 2 प्लस 2 वार्ता भी शुरू होने वाली है, इसमें दोनों देशों के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के साथ उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल शिरकत करेगा.

विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने जानकारी दी है कि पीएम नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. दोनों नेता चल रहे द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे और दक्षिण एशिया, हिंद-प्रशांत क्षेत्र और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर हाल के घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.


इस बैठक को लेकर व्हाइट हाउस (the White House) ने बताया कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के क्रूर युद्ध के परिणामों और वैश्विक खाद्य आपूर्ति और कमोडिटी बाजारों पर इसके अस्थिर प्रभाव को कम करने के परिणामों पर राष्ट्रपति बाइडेन चर्चा करेंगे. बता दें कि बाइडन ने आखिरी बार मार्च में अन्य क्वाड लीडर्स के साथ प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बैठक को लेकर दिए बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन हमारी सरकारों, अर्थव्यवस्थाओं और हमारे लोगों के बीच संबंधों को और गहरा करने के लिए सोमवार, 11 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल मुलाकात करेंगे.

Share:

Next Post

भोपाल के सभी चर्चों में मनाया गया पाम संडे

Sun Apr 10 , 2022
भोपाल। ईसाई समुदाय (Christian community) इन दिनों 40 दिनों के उपवास काल में हैं जो ईस्टर तक चलेगा। पाम संडे (palm sunday) के बाद विभिन्न अवसरों के क्रम में, पवित्र गुरुवार को शिष्यों के पैर धोना और गुड फ्राइडे येशु मसीह की मृत्यु और अंत में ईस्टर संडे को येशु के पुनरुत्थान का उत्सव है। […]