बड़ी खबर

पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को दी श्रद्धांजलि


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के पूर्व राष्ट्रपति (Former President) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam) की जयंती पर (On the Birth Anniversary) उन्हें श्रद्धांजलि दी (Pays Tribute) । पीएम मोदी ने ‘मिसाइल मैन’ के नाम से मशहूर वैज्ञानिक और एक राष्ट्रपति के रूप में देश के लिए किए गए उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के हर वर्ग के साथ तालमेल बिठाकर काम किया।


डॉ. कलाम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि। एक वैज्ञानिक और एक राष्ट्रपति के रूप में हमारे देश में उनके योगदान के लिए उनकी बहुत प्रशंसा की जाती है, जिन्होंने समाज के हर वर्ग के साथ तालमेल बिठाया।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया। अमित शाह ने कहा कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी ने राष्ट्रपति के रूप में देश का गौरव बढ़ाया। वैज्ञानिक के रूप में अपने ज्ञान व सामर्थ्य से देश को सशक्त बनाया और राष्ट्रवादी नागरिक के रूप में आदर्श स्थापित किये। उनकी जयंती पर उन्हें नमन करता हूं और युवाओं से उनके विचारों को पढ़ने का आग्रह करता हूं।

भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि अब्दुल कलाम की जयंति पर मैं उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं। पूर्व राष्ट्रपति कलाम नागरिक अंतरिक्ष कार्यक्रम और सैन्य मिसाइल के विकास कार्यों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कलाम के विचार युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम के पास धनुषकोडी गांव में हुआ था। उनका पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम था। 2002 में उन्हें भारत के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था। 27 जुलाई 2015 को कलाम का निधन हुआ था।

Share:

Next Post

सरकार ने बनाया 2023 में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नियंत्रण पाने का बड़ा प्लान

Sat Oct 15 , 2022
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार कई कदम उठा रही है. सरकार ने कीमतों पर लगाम लगाने के लिए साल 2023 तक 20 फीसदी एथनॉल मिश्रित पेट्रोल सप्लाई (ethanol blended petrol supply) का लक्ष्य रखा था, जिसे निर्धारित समय से काफी पहले ही पाने का अनुमान है. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक […]