बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर पर कल PM मोदी की बड़ी बैठक, दिल्ली के लिए रवाना हुईं महबूबा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती बुधवार को श्रीनगर स्थित अपने आवास से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं, जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगी।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में पीएम मोदी के अलावा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, एनएसए अजित डोवाल, पीएम मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीके मिश्रा, गृहसचिव अजय भल्ला के अलावा कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रह सकते हैं।


इस बठक के लिए नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, गुलाम अहमद मीर, ताराचंद, पीडीपी की महबूबा मुफ़्ती, भाजपा के निर्मल सिंह, कविन्द्र गुप्ता और रविन्द्र रैना, पीपुल्स कांफ्रेंस के मुजफ्फर बेग और सज्जाद लोन, पैंथर्स पार्टी के भीम सिंह, सीपीआईएम के एमवाई तारीगामी और जेके अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी को बैठक में आमंत्रित किया गया है।

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने 22 जून को कहा था कि वह प्रधानमंत्री की सर्वदलीय बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने पर जोर देंगी। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा रद्द करने के ‘अवैध’ और ‘असंवैधानिक’ कदम को वापस लिए बगैर क्षेत्र में शांति बहाल नहीं हो सकती। श्रीनगर में गुपकार गठबंधन (पीएजीडी) की एक बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि 24 जून को प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान वह जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए जोर देंगी, जिसे ‘हमसे छीन लिया गया है।’

Share:

Next Post

ICC Test Rankings : Ravindra Jadeja नंबर-1 ऑलराउंडर बने, 4 साल बाद हासिल किया पहला स्थान

Wed Jun 23 , 2021
नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बीच टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। रवींद्र जडेजा आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं। उनके 386 रेटिंग पॉइंट्स हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर को पीछे छोड़ा। होल्डर के 384 रेटिंग अंक हैं। इंग्लैंड के […]