• img-fluid

    पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा: महिलाओं से लेकर युवाओं के लिए योजनाओं की शुरूआत, पीएम मित्र पार्क की नींव भी रखी

  • September 20, 2024

    मुंबई। प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने वर्धा (Wardha) में आयोजित एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र योजना (Acharya Chanakya Skill Development Center Scheme) की शुरुआत की। पीएम मोदी (PM Modi) ने महिलाओं के नेतृत्व वाले ‘स्टार्टअप’ (Startup) को समर्थन देने के लिए महाराष्ट्र सरकार की पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर महिला स्टार्टअप योजना की शुरुआत की। उन्होंने अमरावती में 1,000 एकड़ के ‘पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल’ (पीएम मित्र) पार्क की भी आधारशिला रखी।

    इस दौरान पीएम मोदी ने वर्धा में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना का एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर स्मारक डाक टिकट भी जारी किया। इससे पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी का दौरा किया तथा योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और ऋण वितरित किए। प्रधानमंत्री ने 18 ट्रेडों के तहत 18 लाभार्थियों को योजना के तहत ऋण वितरित किए।


    अमरावती में ‘पीएम मित्रा पार्क’ की नींव रखी गई
    विज्ञप्ति में कहा गया, पीएम मित्रा पार्क भारत कौ वैश्विक वस्त्र निर्माण और निर्यात का केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह विश्वस्तरीय औद्योगिक ढांचा तैयार करने में मदद करेगा, जो बड़े पैमाने पर निवेश, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को आकर्षित करेगा और इस क्षेत्र में नवाचार (इनोवेशन) व रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा।

    कॉलेजों में बनाए जाएंगे कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र
    ‘आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र’ योजना के तहत राज्य के प्रसिद्ध कॉलेजों में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहां 15 से 45 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और विभिन्न रोजगार के अवसरों तक पहुंच हासिल कर सकें। हर वर्ष करीब डेढ़ लाख युवाओं को इस योजना के तहत निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    महिला नेतृत्व वाले स्टार्ट अप को मिलेगी मदद
    ‘पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होल्कर महिला स्टार्टअप’ योजना के तहत महाराष्ट्र में महिला नेतृत्व वाले स्टार्ट अप को शुरुआती मदद दी जाएगी। इस योजना के तहत 25 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी और प्रावधान का कुल 25 फीसदी हिस्सा पिछड़ी जातियों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। यह योजना महिला नेतृत्व वाले स्टार्ट अप को आत्मनिर्भर और स्वतंत्र बनाने में मदद करेगी।

    Share:

    खडगे के लेटरवॉर में प्रियंका गांधी भी कूदी, बोलीं- नड्डा जी से क्यों लिखवाई चिट्ठी, पीएम खुद जवाब देते...

    Fri Sep 20 , 2024
    नई दिल्ली. भाजपा अध्‍यक्ष (BJP President) जेपी नड्‍डा (JP Nadda) की कांग्रेस प्रमुख (Congress chief) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को चिट्ठी पर प्रियंका गांधी ने  (Priyanka Gandhi) नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में जहर घुल चुका है. उन्होंने जेपी नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि, उन्होंने हीनतर और आक्रामक किस्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved