बड़ी खबर

‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम…’, मां हीरा बा के निधन पर PM मोदी का ट्वीट

अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीरा बा का शुक्रवार तड़के निधन हो गया. 100 साल की उम्र में हीरा बा ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में अंतिम सांस ली. बुधवार को ही तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ काडिग्योलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था.

PM मोदी ने हीरा बा (Heera Ba) के लिए ट्विटर पर लिखा, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी (selfless worker) का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.

 


मां के निधन (death) की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, पीएम अब पश्चिम बंगाल के पूर्व नियोजित कार्यक्रमों में अब वर्चुअली शामिल हो सकते हैं. तमाम विकास परियोजनाओं को लॉन्च करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जाने वाले थे.

संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस समेत राज्य में विभिन्न विकास की परियोजनाओं को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखा सकते हैं.

बीते 18 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर एक खास ब्लॉग लिखकर अपनी मां से जुड़ी यादों को भी साझा किया था.

PM ने बताया था कि घर चलाने के लिए दो चार पैसे ज्यादा मिल जाएं, इसके लिए मां दूसरों के घर के बर्तन भी मांजा करती थीं. समय निकालकर चरखा भी चलाया करती थीं, क्योंकि उससे भी कुछ पैसे जुट जाते थे. कपास के छिलके से रुई निकालने का काम, रुई से धागे बनाने का काम, ये सब कुछ मां खुद ही करती थीं.

Share:

Next Post

UP-Bihar में शीत लहर का सितम, दिल्ली में भी पड़ रही कड़ाके की ठंड

Fri Dec 30 , 2022
नई दिल्ली। पहाड़ों पर बर्फबारी (snow on the mountains) तेज हो गई है। श्रीनगर (Srinagar) में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। धीरे-धीरे इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है। शीत लहर का प्रकोप (cold wave outbreak) बढ़ने की प्रबल संभावना हो चुकी है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्वी […]