टेक्‍नोलॉजी

Poco M3 स्‍मार्टफोन भारत में जल्‍द होगा लांच, जानें खास फीचर्स


Poco M3 स्मार्टफोन को भारत में फरवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन Poco M2 स्मार्टफोन का सक्सेसर हो सकता है, जो कि चीन में लॉन्च हो चुका है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर व ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। एंट्री-लेवल डिवाइस को $149 (लगभग 11,000 रुपये) की शुरुआती राशि के साथ पेश किया गया था। फिलहाल, इस फोन के भारत लॉन्च को लेकर कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, Poco ने यह जरूर कंफर्म कर दिया है कि पोको एम3 फोन इंडोनेशिया में 21 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।

तारीख का खुलासा किए वगैर टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्वीट किया है कि Poco M3 स्मार्टफोन को भारत में फरवरी में लॉन्च किया जाएगा। अपने पुराने ट्वीट्स में टिप्सटर ने दावा किया था कि फोन के भारतीय वेरिएंट का मॉडल नंबर M2010J19CI होगा। फोन को TUV Rheinland सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। जैसे कि हमने बताया यह फोन चीन में लॉन्च हो चुका है, वहां यह फोन दो स्टोरेज विकल्प में आता है एक 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट जिसकी कीमत $149 (लगभग 11,000 रुपये) है और दूसरा 4 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प जिसकी कीमत $169 (लगभग 12,500 रुपये) है। यह फोन कूल ब्लू, पोको यैलो और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

फिलहाल कंपनी द्वारा इस फोन के भारत लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। Poco ये पुष्टि जरूरी की है कि पोको एम3 फोन इंडोनेशिया में 21 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा, यह लॉन्च इवेंट स्थानिय समयानुसार शाम 7.30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे) शुरू होगा।


Poco M3 स्‍मार्टफोन फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) पोको एम3 Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। इसमें 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.34 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.53-इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा मिलती है। Poco M3 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 4 जीबी LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 मैक्रो लेंस वाला 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, स्मार्टफोन में सामने की तरफ 8-मेगापिक्सल का कैमरा है, जो एफ/2.05 लेंस का उपयोग करता है।

Poco ने इसमें 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की पेशकश की है, जिन्हें समर्पित माइक्रोएसडी स्लॉट के जरिए (512 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। Poco M3 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और साथ ही इसमें इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर भी शामिल है।

Poco M3 में 6,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका वज़न 198 ग्राम है।

Share:

Next Post

White House खाली करते वक्‍त Melania Trump ऐसा कुछ कर गईं, होने लगी तीखी आलोचना

Thu Jan 21 , 2021
वाशिंगटन । अमेरिका में ट्रंप के जाने और जो बाइडन के आने के बीच बहुत कुछ असामान्य रहा. मसलन, ट्रंप ने अब तक हार नहीं मानी. उन्होंने मन से सत्ता नहीं छोड़ी. यहां तक कि उन्होंने बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया. पूरे सफर में उनकी पत्नी और अमेरिका […]