टेक्‍नोलॉजी

Poco M4 Pro 5G : 1TB तक स्टोरेज 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, 20 हजार से कम कीमत

हैंडसेट निर्माता कंपनी (Poco) ने अपने (Poco M3 Pro 5G ) स्मार्टफोन (Smartphone)  के अपग्रेड वर्जन (Poco M4 Pro 5G) को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि पोको एम4 सीरीज का ये पहला स्मार्टफोन है और इस हैंडसेट को पिछले स्मार्टफोन की तुलना में कई इंप्रूवमेंट्स, बेहतर फास्ट चार्जिंग, प्रोसेसर और कैमरा (Improvements, Better Fast Charging, Processor and Camera) सेटअप के साथ लाया गया है। आइए आपको (Poco M4 Pro 5G) की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल जानकारी देते हैं। इस (Poco Smartphone) में 6.6 इंच एलसीडी डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। बता दें कि ये फोन 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ उतारा गया है। प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए (Poco M4 Pro 5G) में (MediaTek Dimensity 810 SoC) के साथ ग्राफिक्स के लिए (Mali G57 GPU) का इस्तेमाल हुआ है।


साथ ही फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी (microSD) कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाना संभव है। बता दें कि फोन 8 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है। 33 वॉट प्रो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, कहा जा रहा है कि फोन की बैटरी 59 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर स्थित है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, डुअल-स्पीकर सेटअप, आईआर ब्लास्टर, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर स्थित है। (Poco M4 Pro 5G Price) इस (Poco Mobile) फोन के दो वेरिएंट उतारे गए हैं, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज, दोनों ही मॉडल्स की कीमत क्रमश: €229 (लगभग 19,600 रुपये) और €249 (लगभग 21,400 रुपये) है।

Share:

Next Post

UP: शिवपाल यादव ने अखिलेश पर साधा निशाना, कही ये बात

Tue Nov 9 , 2021
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधान सभा चुनाव (Assembly elections) से पहले शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का बड़ा बयान आया है। शिवपाल के बयान के मुताबिक 2022 के चुनाव तक सैफई परिवार एकजुट हो सकता है। शिवपाल ने कहा है, उनकी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) है, वो सपा में अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी […]