जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

MP: ATM कैश वैन लूट वारदात के आरोपियों को पुलिस ने यूपी से किया गिरफ़्तार

जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur) के बिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) के एटीएम में एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को जबलपुर पुलिस (Jabalpur Police) ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi in Uttar Pradesh) से गिरफ्तार किया है, दोनों ही आरोपियों ने सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या करने के बाद लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए थे, आरोपियों की धरपकड़ में जबलपुर पुलिस की कई टीमें प्रदेश के कई राज्यों में घूम रही थी इसी दौरान पुलिस को वाराणसी में कामयाबी मिली।

आरोपियों के पास से करीब 32 लाख 98 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार (Arrested) किए गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं। आरोपियों के चाचा जबलपुर (uncle jabalpur) में रहते हैं उनके पास ही रहकर दोनों आरोपी जबलपुर में पढ़ाई किया करते थे। दोनों आरोपी सदर के इलाके से अच्छी तरह परिचित थे। लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने कुछ दिन पहले ही सदर में सेवानिवृत जेलर (retired jailer) एसके दवे के घर में किराए से मकान लिया था, जहां से दोनों ने एटीएम में रैकी की, इसके बाद 11 फरवरी को तिलहरी स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम में कैश डालने पहुंचे वाहन के गार्ड राजबहादुर और मैनजर (Raj Bahadur and the Manager) पर फायरिंग करते हुए रुपयों से भरा बैग लूटा और फरार हो गए।


लूट की वारदात में आरोपियों को रोकने के दौरान एटीएम गार्ड को गोली लगी थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी। लूट और हत्याकांड की वारदात में शामिल आरोपियों को पता लगाने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी थीं, आरोपियों ने लूट के पैसों में से सिर्फ 2 हजार रुपये खर्च किए हैं। दोनों ही लुटेरों को जबलपुर लाया गया है पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कई और बड़ी लूट का खुलासा हो सकता है, पुलिस ने आरोपियों से एक मोटरसाइकिल और पिस्टल भी बरामद की है।

शहर में दिन दहाड़े सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर देना और फिर बीच शहर से ही लाखों रुपए लूटकर आसानी से फरार हो जाने के बाद से पुलिस की सक्रियता और कार्यप्रणाली (activity and functioning) पर आम जनता सवाल खड़े करने लगे थे, पूरे शहर में पुलिस के प्रति कई तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई थी जिसको लेकर कहीं ना कहीं इस लूट को खोलना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी, फिलहाल जबलपुर पुलिस ने दोनों ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।

Share:

Next Post

अफीम की फसल तैयार, किसानों ने पूजा अर्चना कर शुरू किया डोडो पर चीरा लगाना

Wed Feb 23 , 2022
मंदसौर । मंदसौर में इन दिनों सफेद फूलों की बहार (These days white flowers are out in Mandsaur) छाई हुई है। सफेद फूलों के साथ अफीम पर अब डोडे भी आ चुके हैं और जिले के कुछ अफीम उत्पादक किसानों (opium producing farmers) ने लुआई चिराई का काम शुरू कर दिया है। कई इलाकों में […]