आचंलिक

पुलिस ने अब तक 10 लाख रुपए अकाउंट में रिफंड कराए

  • ऑनलाइन ठगी: 3.40 लाख ठगौरों के खातों से सायबर क्राइम सेल ने कराए वापस

गुना। सायबर ठगों द्वारा आये दिन भोले-भाले लोगों को अलग-अलग नायाब तरीकों से अपने झांसे में लेकर उनके साथ ऑनलाईन धोखाधडी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है । जिले में ऑनलाईन ठगी के मामलों को गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा संवेदनशीलता से लेते हुये सायबर ठगों के झांसे में आकर उनकी धोखाधडी के शिकार हुये जिले के कई लोगों के पैसों को सायबर ठगों के बैंक खातों से फरियादियों के बैंक खातों में बापस कराया जा रहा हैं ।
गुना पुलिस द्वारा अभी तक सायबर ठगों से लगभग 10 लाख रूपये की राशि फरियादियों कें बैंक खातों में बापस कराई जा चुकी है । जिले में सायबर ठगों की धोखाधडी के शिकार लोगों के लिये गुना पुलिस की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 7587644935 भी जारी किया गया है, जिस पर अपने साथ हुई ऑनलाईन धोखाधडी की तत्काल जानकारी दें, ताकि पुलिस की ओर से मामले में त्वरित कार्यवाही कर ठगे गये पैसों को ठग के बैंक खाते में फ्रीज कराई जा सके। गुना पुलिस द्वारा सायबर ठगी के मामलों में की जा रही कार्यवाहियों के सिलसिले में विगत दिनांक 21 मार्च 2022 को फरियादी मलखान पुत्र श्री रज्जूलाल सेन निवासी रेलवे कॉलोनी रूठियाई के बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधडी पूर्वक 1,57,000 रूपये का फ्रॉड किया गया था ।



जालासाज ने झांसे में लिया
इसी प्रकार दिनांक 14 जून 2022 को फरियादी रामकृष्ण पुत्र श्री हरिराम बघेल निवासी नानाखेडी गुना को जालसाज द्वारा फोन कर और अपने झांसे में लेकर फोन-पे का क्यूआर कोड लिया और बैंक खाते से 83,000 रूपये धोखधडी पूर्वक लिकाल लिये गये थे ।

Share:

Next Post

रात 2:00 बजे से झांकियों का चल समारोह हुआ प्रारंभ

Fri Oct 7 , 2022
बरसते पानी में हुआ रावण दहन, बुराई का हुआ अंत सिरोंज। दशहरे पर रात्रि में 1:00 बजे के करीब बरसते पानी के बीच में राम जी ने तीर चला कर रावण, कुंभकरण ,मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जैसे ही पुतलो में आग लगी और धूं-धूं करके जलने लगे तो पूरा परिसर भगवान श्रीराम के […]