इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कच्ची शराब के ठीयों पर पुलिस की दबिश, कई भटि्टयां नष्ट

इंदौर।  ग्रामीण पुलिस (Rural Police) ने कच्ची शराब (Raw Liquor) के ठीयों पर दबिश देकर कई ठीयों को नष्ट किया। एक महिला (Women) ने तो ऐसी-ऐसी जगह शराब (Liquor) छुपाई थी कि पुलिस (Police) को गैंती-फावड़े से खोदकर बाहर निकालना पड़ी।


आईजी राकेश गुप्ता (IG Rakesh Gupta) और डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी के मार्गदर्शन में बेटमा ( Betma) टीआई संजय शर्मा की टीम धन्नड़ गांव में शारदाबाई जाटव के अवैध शराब के ठीये पर पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर छुपाई गई कच्ची शराब (Illegal Liquor) जब्त की। महिला के घर के पीछे बाड़े में कई ड्रमों में महुआ और लहान गाडक़र रखा था, जिसे पुलिस ने गैंती-फावड़े से खोदकर निकाला। पुलिस ने मौके पर ही 500 लीटर से अधिक महुआ व लहान जमीन से निकालकर वहीं नष्ट किया। वहां चल रही अवैध शराब की भटि्टयां भी तोड़ी गईं। वहीं महिला पर 34 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि महिला कई दिनों से कच्ची शराब बना रही थी।

Share:

Next Post

Lenovo ने लॉन्‍च किया नया टैबलेट, मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, जाने कीमत

Mon Aug 1 , 2022
नई दिल्‍ली। टेक कंपनी Lenovo ने चीन में 8 इंच के डिस्प्ले के साथ Legion Y700 Ultimate Edition Tablet का अनावरण किया है. नए एंड्रॉइड टैबलेट में एक रंग बदलने वाला ग्लास बैक भी है और इसे 3,299 युआन (38,721 रुपये) की रियायती कीमत पर पेश किया जाता है. Legion Y700 की तरह, Legion Y700 […]