जिले की खबरें

ब्रह्मलीन हुए पूंछ अगर दास महाराज, गंगा तट पर होगी अंत्येष्टि

विवेक तिवारी, रीवा। महान गृहस्थ ऋषि , परम तपस्वी, परम पूज्यनीय शिव उपासक पूज्य औघडदास बाबा (Aughaddas Baba) बुधवार 14 जून समय दोपहर बाद 4 बजे तिथि एकादशी को ब्रम्हलीन हो गए। उनके पार्थिव शरीर को जबलपुर (Jabalpur) से सड़क माध्यम से उनके तपोस्थली औघड़ दास आश्रम राधिका पुरी पड़रा रीवा में लोगों के दर्शन के लिए 15 जून को दोपहर 12 बजे तक रखा जाएगा। 16 जून को ही उनके पार्थिव शरीर को प्रयागराज (PrayagRaj) में गंगा (Ganga River) के तट पर अंतिम अन्त्येष्टि के लिए ले जाया जाएगा। इस खब से विंध्य समेत पूरे मध्यप्रदेश (MP) और देश में उनके भक्तों और अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई। आपको बता दें कि परम पूज्य बाबा जी साल 1962 से आध्यात्मिक जीवन में थे।

Share:

Next Post

Benco ने अप्रत्याशित कीमतों पर नई “S1 स्मार्ट फोन” को बड़े स्टोरेज और 48 MP TripleBack Camera के साथ किया रिलीज़

Thu Jun 15 , 2023
 BENCO,एक तेजी से बढ़ रही स्मार्ट फोन ब्रांड, ने अपने New मोबाइल फोन उत्पाद BENCO S1 की आगामी रिलीज़ की घोषणा की है । नया BENCO S1 बड़े स्टोरेज स्थान, प्रीमियम कैमरा और उच्चस्तरीय नई कॉन्फ़िगरेशन प्रदान करता है । यह युवाओं के बीच विशेष रूप से लोकप्रिय होने की उम्मीद है । BENCO S1 […]