आचंलिक देश मध्‍यप्रदेश राजनीति

मध्यप्रदेश से सांसद गुप्ता ने कहा जनसंख्या असंतुलित करने में Aamir Khan जैसे लोगों का हाथ

मंदसौर। विश्व जनसंख्या दिवस (world population day) पर बढ़ती आबादी को देखते हुए कठोर कदम उठाए जाने की मांग तेज हो गई है. पूरे देश में उत्तर प्रदेश की नई जनसंख्या नीति (New Population Policy of Uttar Pradesh) की चर्चा है। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश के मंदसौर क्षेत्र से भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता (BJP MP Sudhir Gupta) ने अमीर खान (Aamir Khan) को लेकर विवादास्पद बयान दिया है।


जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाने की मांग करते हुए सुधीर गुप्ता ने कहा कि भारत की आबादी को असंतुलित करने में आमिर खान जैसे लोगों का हाथ हैं. यह देश का दुर्भाग्य है.

‘बच्चों के साथ कहां भटकेंगी किरण राव’
सुधीर गुप्ता ने कहा कि आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता 2 बच्चों के साथ, दूसरी किरण राव कहां भटकेंगी बच्चे के साथ, उसकी चिंता नहीं, लेकिन दादा आमिर तीसरी की खोज में जुट गए हैं. ये संदेश है एक हीरो का? उन्होंने आगे कहा कि यह जो दुनिया कहती थी कि अंडा बेचने के अलावा ज्यादा कुछ अक्ल है नहीं, इतना ही करें तो ज्यादा ठीक है.

हमें विचार करना होगा- सुधीर गुप्ता
भाजपा सांसद ने कहा कि बहुत ही स्पष्ट है कि आखिरकार हमें एक न एक दिन तो विचार करना पड़ेगा. मैंने देखा कि भारत की एक इंच भी भूमि नहीं बढ़ी और आबादी 140 करोड़ तक पहुंच गई है. इसपर न तो शुभकामनाएं बनती हैं और ना बधाई बनती है. अगर पीछे पलट कर देखें तो जो भारत का बंटवारा हुआ था, उसमें पाकिस्तान के हिस्से में जमीन ज्यादा गई थी, लेकिन जनसंख्या कम गई थी.

Share:

Next Post

Anushka Sharma और Virat Kohli ने पार्क में मनाया बेटी का जन्मदिन, साझा की तस्‍वीरें

Mon Jul 12 , 2021
नई दिल्‍ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पति विराट कोहली (Virat Kohli) अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। कभी अपनी वायरल तस्वीरों को लेकर तो कभी अपनी बेटी वामिका (Vamika)के साथ स्पॉट किए जाते हैं। इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने नेक कामों की […]