देश

Pornography Case: राज कुंद्रा के वियान और JL स्ट्रीम ऑफिस से मिली खुफिया अलमारी

मुम्बई। पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें गैर कानूनी तरीके से एप्स पर अपलोड करने के आरोप में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (actor Shilpa Shetty’s husband Raj Kundra) पुलिस हिरासत में हैं। उनसे जुड़े खुलासे हर रोज हो रहे हैं। हाल ही में मुंबई पुलिस (Mumbai Police ) ने बताया है कि क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को पोर्नोग्राफी मामले (pornography case) के सिलसिले में तलाशी के दौरान राज कुंद्रा के अंधेरी स्थित वियान और जेएल स्ट्रीम ऑफिस (Viaan and JL Stream office) से एक खुफिया अलमारी मिली है। क्राइम ब्रांच लगातार इस केस की जांच कर रही है और नई नई बातें सामने आ रही हैं।


बता दें कि मुंबई पुलिस ने ये भी खुलासा किया था कि राज कुंद्रा के व्हाट्सएप चैट में उन्हें उस डील के बारे में भी पता चला था जहां राज कुंद्रा 9 करोड़ रुपये के लिए वीडियोज बेचने की बात कर रहे थे। पुलिस का मानना है कि इसके तार अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक जुड़े हो सकते हैं।

बता दें कि राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में पुलिस ने शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की गई। पुलिस की एक टीम उनके बंगले पर गई थी, जो वहां पर करीब पांच घंटे से ज्यादा समय तक रही। शिल्पा ने बताया कि उन्हें हॉटशॉट के कंटेंट के बारे में जानकारी नहीं थी और उनका इससे कोई लेना देना नही है। शिल्पा ने यह दावा किया है कि इरोटिक और पोर्न फिल्में अलग होती हैं, राज पोर्न फिल्में नहीं बनाते थे।

दरअसल, पुलिस ने अपनी जांच में दावा किया है कि राज कुंद्रा इस घिनौने रैकेट के मास्टरमाइंड हैं। उन्होंने न सिर्फ ‘हॉटशॉट्स’ (Hotshots App) एप की शुरुआत की, बल्कि जांच की भनक लगते ही 2019 में इस एप को अपने जीजा प्रदीप बख्शी की लंदन वाली कंपनी केनरिन को बेच भी दी। इसके बाद राज मुंबई से ही पॉर्न फिल्मों का सारा कारोबार देखते थे। वहीं शिल्पा का कहना है कि उनके बहनोई प्रदीप बख्शी ही इस धंधे से जुड़े थे, उनके पति निर्दोष हैं।

Share:

Next Post

Tokyo Olympics: दूसरे सेट में भी सानिया-अंकिता की जोड़ी आगे, सिंधू का शानदार प्रदर्शन

Sun Jul 25 , 2021
  नई दिल्ली। टोक्यो (Tokyo) में चल रहे ओलंपिक खेलों का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन भारत (India) के कई अहम मुकाबले हैं,आज भारत को निशानेबाजी में मेडल मिल सकता है. इसकी जिम्मेदारी आज निशानेबाज मनुभाकर पर रहेगी. इसके साथ-साथ हॉकी (Hockey), टेबल टेनिस (table tennis), स्वीमिंग (hydrotherapy), बैडमिंटन (badminton), बॉक्सिंग (boxing) आदि के […]