इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कंटेन्मेंट एरिया में फिर निकले Positive केस

– सुदामा नगर को भी घोषित किया जा सकता है कन्टेंनमेंट झोन
– अब शहर में पांच कंटेन्मेंट झोन, कई और क्षेत्रों में भी मरीज बढऩे से बढ़ाए जा सकते हैं कंटेन्मेंट एरिया
इन्दौर। कोरोना की तीसरी लहर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले कई दिनों से साढ़े पांच सौ से अधिक मरीज आ रहे थे, लेकिन कल आई रिपोर्ट में 536 मरीज आए हैं। कल तीन और क्षेत्रों को कलेक्टर ने कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर दिया है। शहर में अब पांच एरिया कंटेन्मेंट के दायरे में हैं। हालांकि इनमें भी अभी मरीज निकल रहे हैं। इसके अलावा सुदामा नगर को भी कंटेन्मेंट झोन घोषित किया जा सकता है।
20 नवम्बर से शहर में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जिस दिन से कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई हो। कल भी 536 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है, जिनमें से कुछ को अस्पतालों में तो लक्षण नहीं दिखने वाले मरीजों को घरों में ही आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है। शहर में कोरोना का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच गया है, जिनमें से 4 हजार 674 मरीज अस्पतालों में इलाज करवा रहे हंै और बाकी को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कल अस्पतालों से 126 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन अब सख्त कदम भी उठा रहा है। परसों ही प्रशासन ने साउथ तुकोगंज और खातीवाला टैंक को कंटेन्मेंट झोन घोषित कर दिया था। कल फिर तीन क्षेत्रों रेसकोर्स रोड, जावरा कंपाउंड और उषानगर एक्सटेंशन को कंटेन्मेंट झोन बना दिया गया है। इस तरह से पांच झोन बन गए हैं। यहां कोरोना का संक्रमण न फैले, इसको लेकर सख्त प्रतिबंध लगाए हैं, फिर भी यहां पॉजिटिव केस निकल रहे हैं। उषानगर एक्सटेंशन में कल रात आई रिपोर्ट में 6 नए पॉजिटिव केस, खातीवाला टैंक में 4, रेसकोर्स रोड में 4, जावरा कंपाउंड में 4 और साउथ तुकोगंज में 3 नए केस मिले हैं। सुदामा नगर भी ऐसा क्षेत्र बन गया है, जहां रोज पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है। कल यहां 17 केस निकले थे तो रात को आई रिपोर्ट में 5 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। प्रशासन इस क्षेत्र को कंटेन्मेंट घोषित कर सकता है।
कल हो गईं चार मौतें
23 नवम्बर को 5 मौतें होने के बाद प्रतिदिन लगातार तीन-तीन मौतों का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग बता रहा है, लेकिन कल कोरोना का इलाज करा रहे चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब तक शहर में 756 मरीजों की मौत कोरोना के दौरान हुई है। अकेले नवम्बर माह में अब तक 74 मौतें हो चुकी हैं, जबकि अक्टूबर में कोरोना से 104 मौतें हुई थीं।
38 मरीजों को दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव
कोरोना की तीसरी लहर में अस्पतालों में इलाज करवाने वाले मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ रही है। हर दिन 35 से अधिक मरीजों के कोरोना टेस्ट फिर से पॉजिटिव आ रहे हैं। कल भी ऐसे 34 मरीजों की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। नवम्बर की शुरुआत में यह संख्या बहुत ही कम थी, लेकिन 15 तारीख से इसमें बढ़ोतरी होने लगी है।
आरटीपीसीआर की संख्या बढ़ी
स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड एंटीजन टेस्ट के साथ-साथ आरटीपीसीआर सैम्पल की संख्या बढ़ा दी है। बताया जाता है कि रैपिड टेस्ट से कोरोना के संक्रमण की बराबर जांच नहीं हो पाती। अगर संक्रमण ज्यादा है तो ही रिपोर्ट पॉजिटिव आती है। पिछले कई दिनों से आरटीपीसीआर सैम्पलों की संख्या रैपिड टेस्ट से ज्यादा आ रही है।

Share:

Next Post

Madhya Pradesh: 1 दिसम्बर से चार और ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

Sun Nov 29 , 2020
कोविड स्पेशल के रूप में चलेंगी ट्रेनें, मालवा एक्सप्रेस जैसी बड़ी ट्रेन भी शामिल इन्दौर। रेलवे ने कोविड स्पेशल के रूप में शुरू की गई 4 और ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। ये ट्रेनें अब 1 दिसम्बर से अगली घोषणा तक स्पेशल के रूप में चलेंगी। इनमें मालवा एक्सप्रेस जैसी बड़ी टे्रन भी शामिल […]