• img-fluid

    शहर में 10 हजार से ऊपर पहुंचे पॉजिटिव मरीज

  • April 15, 2021

    9 हजार तक पहुंच गई जांचे गए सैम्पलों की संख्या, 18 प्रतिशत के ऊपर पहुंचा संक्रमण
    इंदौर। पहली बार शहर में 10 हजार से अधिक पाजिटीव मरीज (Positive patients) अस्पताल ((hospital) ) और सेल्फ आइसोलेशन में है। कल पहली बार 9 हजार से अधिक सैम्पलों की भी जांच की गई है, जिसमें रिकार्ड तोड़ आंकड़ा 1693 पर पहुंच गया है। हालांकि जो संक्रमण दर 20 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, जो अब 18 पर आकर टीक गई है, लेकिन यह दर कब बढ़ जाएगी, इस बारे में अब कुछ कहा नहीं जा सकता।


    शहर में 10 लाख 18 हजार 679 सैम्पल (samples) जांचे जा चुके हैं और इनमें 84290 सैम्पल पाजिटिव आ चुके हैं। वहीं 72916 मरीज नेगेटिव होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, लेकिन पूरे जिले में 10 हजार 351 मरीज एक्टिव हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है, वहीं कुछ मरीजों को माइल्ड इंफेक्शन होने के कारण सैल्फ आइसोलेट करके रखा गया है। कल 7348 मरीजों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है, जिसमें 5477 आरटीपीसीआर और 3455 एनटीजन टेस्ट किए गए थे। अस्पताल (hospital) में भर्ती 18 मरीजों की रिपोर्ट भी फिर से पाजिटिव आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती रहना पड़ेगा। इसके साथ ही कल खारिज सेम्पलों की संख्या 0 रही। इससे पहले बड़ी संख्या में कई सेम्पल (samples) खारिज हो गए, जिनकी जांच नहीं की जा सकी, इसमें भी इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, क्योंकि मरीज को लगता है कि वह नेगेटिव है और वह सार्वजनिक स्थानों पर घूमता रहता है। शहर में जिस तरह से प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, उससे आने वाले 15 दिन और भारी नजर आ रहे हैं। कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh)  ने खुद स्वीकार किया है कि लोग छूट का गलत फायदा नहीं उठाएं। क्योंकि आने वाले दस दिन खतरे से भरे हुए हैं। इंदौर में कोविड मरीजों की मृत्यु की संख्या 1023 तक पहुंच चुकी है, जो अधिकारिक आंकड़े हैं, लेकिन देखा जाए तो शहर के श्मशान घाटों में भी स्थिति विकट है और वहां शवों की कतारें देखी जा सकती है।


    आक्सीजन को लेकर केंद्र के मंत्रियों से बात की प्रभारी मंत्री सिलावट ने
    शहर में आक्सीजन की कमी को लेकर कल कोरोना प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, थावरचंद गेहलोत के साथ-साथ फग्गनसिंह कुलस्ते, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से चर्चा की प्रदेश के साथ-साथ इंदौर को भी आक्सीजन मुहैया कराई जाए, क्योंकि इंदौर में हालत खराब है और सबसे ज्यादा आक्सीजन की खपत यहीं हो रही है।


    अब तक जिले में 10 लाख 18 हजार से ज्यादा की हुई सैंपलिंग
    जिले में पिछले वर्ष मार्च से शुरू हुई कोरोना वायरस महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक साल बाद भी हम इस महामारी से लड़ रहे हैं और इस बार यह वायरस काफी घातक साबित होकर लौटा है। अब तक इंदौर जिले में 10 लाख 18 हजार 679 लोगों के सैंपल (samples) लिए जा चुके हैं, जिनमें से 84290 लोग संक्रमित मिले हैं। इस महामारी से अब तक 1023 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

    Share:

    निजी अस्पताल को आवश्यकता से मात्र 30 से 40 प्रतिशत रेमडेसिविर की आपूर्ति

    Thu Apr 15 , 2021
    क्लाथ मार्केट अस्पताल में 45 मरीज भर्ती, लेकिन कल एक भी इंजेक्शन नहीं मिला इन्दौर। शहर के निजी अस्पतालों (Private Hospital) में रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) की आपूर्ति को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खुद अस्पताल संचालक ही खोल रहे हैं। उनका कहना है कि मांग के बाद मात्र 30 से 40 प्रतिशत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved