भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भोपाल मुख्यालय के बाहर लगे पीएससी लापता के पोस्टर

भोपाल। प्रदेश में भाजपा मुख्यालय में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया था, जब कार्यालय के बाहर ‘ एपीपीएससी 2019Ó लापता के पोस्टर लगे मिले थे। आनन-फानन में पोस्टरों केा हटवाया गया था। इसके साथ ही कार्यालय के बाहर चौकसी बढ़ा दी गई है। दरअसल, पोस्टर चिपकाने वालों के अभी नाम सामने नहीं आए हैं। ऐसे बताया जा रह है कि अज्ञात व्यक्ति ने पोस्टर चस्पा किए हैं। इसे मप्र लोक सेवा आयोग 2019 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि पीएससी की गलत आरक्षण प्रक्रिया की वजह से अभी परीक्षा परिणाम रुका हुआ है। जिन अभ्यर्थियों को बेहतर परिणाम की उम्मीद है, वे परेशान हो रहे हैं। यही वजह है कि पीएससी परीक्षा 2019 में शामिल रहे अभ्यर्थियों में प्रतिक्रिया स्वरूप ये पोस्टर भाजपा कार्यालय के बाहर चस्पा किए हैं।


पीएससी परीक्षा में शामिल होने चुनाव ड्यूटी से छुट्टी दें: हाईकोर्ट
मप्र हाईकोर्ट ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव ड्यूटी में लगाए गए अभ्यर्थियो को दो दिन की छुट्टी देने का आदेश दिया है। हाई कोर्ट ने साफ किया है कि चुनाव आयाग वैकल्पिक उपाय करे। इस तरह परेशान नहीं किया जा सकता। यह भविष्य का सवाल है। हाईकोर्ट ने चुनाव आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि याचिकाकर्ता सब इंजीनियर्स को निर्वाचन ड्यूटी से दो दिन का अवकाश दें ताकि वे पीएससी की परीक्षा में शामिल हो सकें। न्यायमूर्ति विशाल धगट की एकलपीठ ने इस संबंध में कलेक्टर दमोह और मंदसौर को भी निर्देश जारी किए हैं। हाई कोर्ट ने शासकीय अधिवक्ता को जिम्मेदारी सौंपी है कि उक्त दोनों कलेक्टर को आदेश की प्रति तुरंत मुहैया करवाएं।

Share:

Next Post

चारों महानगरों में मुख्यमंत्री की आज ताबड़तोड़ सभाएं और रोड शो

Sun Jul 3 , 2022
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज भोपाल, जबलपुर, सिंगरौली और ग्वालियर ताबड़तोड़ चुनावी सभा और रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री का चुनावी कार्यक्रम आज सुबह से ही शुरू हो गया है। उन्होंने आज राजधानी में लोगों से चाय पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने आज सुबह 7.30 बजे भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र में महापौर प्रत्याशी श्रीमती मालती […]