भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

चारों महानगरों में मुख्यमंत्री की आज ताबड़तोड़ सभाएं और रोड शो

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज भोपाल, जबलपुर, सिंगरौली और ग्वालियर ताबड़तोड़ चुनावी सभा और रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री का चुनावी कार्यक्रम आज सुबह से ही शुरू हो गया है। उन्होंने आज राजधानी में लोगों से चाय पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने आज सुबह 7.30 बजे भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र में महापौर प्रत्याशी श्रीमती मालती राय एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में 12 नंबर मल्टी, गणगौर मंदिर पर चाय पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने 9 बजे भोपाल के ईदगाह में हितग्राही सम्मेलन को संबोधित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री जबलपुर के लिए रवाना हेा गए और केंट और पश्चिम विधानसभा में महापौर प्रत्याशी डॉ. जितेन्द्र जामदार एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की। मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 1.30 बजे सिंगरौली में महापौर प्रत्याशी चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में मोरवा और बैढऩ में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 7 बजे ग्वालियर में महापौर प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो कर जनसभा करेंगे।

रात को इंदौर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज देर रात ग्वालियर से सीधे इंदौर पहुंचेंगे। वे वहां प्रमुख बाजार राजबाड़ा क्षेत्र में लोगों से चाय पर चर्चा चौपाल पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री सोमवार केा इंदौर में रोड शो करेेंगे और लोगों से जनसंपर्क करेंगे।


आज इंदौर और खंडवा में सभा लेंगे वीडी शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा 3 जुलाई को खण्डवा और इंदौर चुनाव प्रचार में रहेगें। प्रदेश अध्यक्ष पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो कर जनसभा को संबोधित करेंगे। विष्णुदत्त शर्मा 3 जुलाई को प्रात: 11 बजे खण्डवा में महापौर प्रत्याशी श्रीमती अमृता यादव के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जनसंपर्क करेंगे। दोपहर 3 बजे इंदौर में महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के समर्थन में युवा बाइक रैली में शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष शाम 7.30 बजे इंदौर से भोपाल पहुंचेंगे।

Share:

Next Post

उम्मीदवारों के प्रचार कार्यालय में भीड़, लेकिन बूथ कार्यकर्ता नहीं मिल रहे

Sun Jul 3 , 2022
संत नगर। उपनगर के पांचो वार्ड में कांग्रेस, भाजपा तथा निर्दलीय प्रत्याशियो के चुनाव प्रचार कार्यालय तथा रात्रि डिनर में तो काफी भीड़ नजर आ रही है। लेकिन इनमें से अधिकांश निर्दलीय व कुछ कांग्रेस प्रत्याशियो के पास वोटर पर्ची बांटने तथा बूथ संभालने के लिए कार्यकर्ता नहीं मिल रहे है। जबकि बूथ मैनेजमेंट के […]