बड़ी खबर

पुजारी नहीं हो सकते मंदिर के मालिक, मंदिर का मालिक तो देवता है : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। भू-राजस्व (Limited scope of education, only 8% children in rural areas are able to study online) के रिकॉर्ड में पुजारियों के नाम जोड़े जाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने एक अहम निर्णय किया। जिसमें कोर्ट ने कहा है कि एक पुजारी किसी भी मंदिर की जमीन या सम्पत्ति का मालिक नहीं हो सकता। वह सिर्फ एक सेवक की तरह काम करता है। मंदिर की सम्पत्ति का मालिक उसका देवता ही होता है।



गत दिवस भू-राजस्व के रिकॉर्ड में पुजारियों के नाम जोड़े जाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस हेमंत गुप्ता व एएस बोपन्ना की बेंच ने कहा कि पुजारी के पास मंदिर या मंदिर की सम्पत्ति केवल प्रबंधन के लिए ही होती है। वह सिर्फ देवता की जगह पर उस मंदिर में काम करता है। चूंकि, देवता का नाम कानून में विधि सम्मत है इसलिए भू राजस्व के रिकॉर्ड में देवता के नाम ही मंदिर की सम्पत्ति रखी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही भू-राजस्व के रिकॉर्ड से पुजारियों के नाम हटाने के भी आदेश दिए हैं।  कोर्ट ने यह भी कहा कि पुजारी उस जमीन की सिर्फ देखभाल करता है। वह सिर्फ एक किराएदार जैसा है। जो भी पुजारी होगा व मंदिर के देवताओं की देखभाल के साथ उससे जुड़ी जमीन पर खेती का काम भी करेगा।

विदित हो कि मध्य प्रदेश के 1959 के सर्कुलर को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। इसी मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सर्कुलर को बरकरार रखा है। इस सर्कुलर में पुजारियों के नाम भू राजस्व के रिकॉर्ड से हटाने के आदेश दिए गए थे, जिससे मंदिर की सम्पत्ति को अवैध रूप से बेचे जाने से बचा जा सके।

Share:

Next Post

चेन स्नेचिंग गिरोह को पकड़ने के बाद 'इनाम' पर भिड़ी सतना और पन्ना पुलिस, जानें क्‍या हुआ आगे...

Wed Sep 8 , 2021
सतना । चेन स्नेचिंग (Chain Snatching) करने वाले गिरोह को पकड़कर इनाम हथियाने के लिए मध्य प्रदेश की सतना और पन्ना जिला पुलिस आपस में ही भिड़ गई. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाबरिया गैंग के गिरफ्तार करने के दौरान ये स्थिति पैदा हो गई. यूपी के बाबरिया गैंग (Babaria Gang) के तीन सदस्यों को […]