मध्‍यप्रदेश

चेन स्नेचिंग गिरोह को पकड़ने के बाद ‘इनाम’ पर भिड़ी सतना और पन्ना पुलिस, जानें क्‍या हुआ आगे…

सतना । चेन स्नेचिंग (Chain Snatching) करने वाले गिरोह को पकड़कर इनाम हथियाने के लिए मध्य प्रदेश की सतना और पन्ना जिला पुलिस आपस में ही भिड़ गई. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाबरिया गैंग के गिरफ्तार करने के दौरान ये स्थिति पैदा हो गई. यूपी के बाबरिया गैंग (Babaria Gang) के तीन सदस्यों को सतना जिले के चित्रकूट से गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले हैं.

ये गैंग ने घूम-घूम कर लूट की बारदात को अंजाम देती रही है. पिछले तीन दिनों में इस गैंग ने सतना में छ तो पन्ना में दो चैन स्केचिंग की घटना को अंजाम देकर दहशत फैला दी थी. सतना और पन्ना पुलिस इनकी तलाश में एड़ी चोटी का जोर लगाया था. आखिरकार गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार हुए जबकि एक फरार हो गया. इनकी गिरफ्तारी में सतना और पन्ना पुलिस के बीच श्रेय लेने की होड़ मच गई. दोनों जिलों की आमने-सामने आ गई. मगर, उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सतना पुलिस को गिरफ्तारी का श्रेय मिला.


दरअसल, सतना जिले में शनिवार और रविवार को एक के बाद एक छ महिलाओं की चेन लूटने की कोशिश की गई. तीन में लुटरों को सफलता मिली और तीन लूट में सिर्फ चेन का कुछ हिस्सा ही हाथ लगा. सोमवार को कुछ इसी तरह की घटना पन्ना में हुई जहां दो लोगों की चेन लूट कर लुटेरे फरार हो गए. दोनों जिले की पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. सीसीटीवी की मदद से पहले लूट में इस्तेमाल बाइक का पता लगा. फिर इसी के आधार पर पुलिस ने बाबरिया गिरोह होने की पुष्टि की.

दोनों पुलिस को मिलेगा इनाम
पुलिस को मिली इनपुट के आधार पर मोबाइल लोकेशन निकाला गया और फिर चित्रकूट में आरोपियों के छिपे होने की बात सामने आई. सतना और पन्ना पुलिस आरोपियों की धड़पकड़ की प्लानिग अलग-अलग की और पन्ना पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा. हालांकि वो आरोपियों को पन्ना नहीं ले जा सके. सतना पुलिस भी मौके पर थी और पन्ना पुलिस से आरोपियों को अपने कब्जे में ले लिया. सतना पन्ना पुलिस आमने- सामने थी. हालांकि दोनों जिले के पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.

सतना पुलिस अधीक्षक की मानें तो ये बड़ा खूंखार गैंग था. इसको पकड़ने के लिए पचास जवानों की संयुक्त टीम लगाई गई थी. पन्ना और सतना पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में अमावस्या के दिन 8 लाख से ज्यादा राम भक्त चित्रकूट में थे. पुलिस ने उनके बीच से तलाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस ऑपरेशन में उत्तर प्रदेश की शामली पुलिस का भी सहयोग रहा. आरोपियों की गिरफ्तारी का एवार्ड दोनों जिले की पुलिस को मिलेगा. सतना पुलिस अधीक्षक धर्मबीर सिंह ने माना कि पन्ना पुलिस के कुछ जवान सादी वर्दी में थे. ऐसे में कुछ कम्युनिकेशन की कमी आ गई थी. अब मामला सुलझ गया है.

Share:

Next Post

किसान महापंचायत: करनाल में रात भर डटे रहे किसान, जींद में सभी हाईवे खोले, अगली रणनीति का एलान जल्द

Wed Sep 8 , 2021
  चंडीगढ़। किसान नेता (farmer leader) राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि हमारी मांग मानी नहीं गई। प्रशासन (Administration) ने एसडीएम (SDM) की पिछली कार्रवाई का स्पष्टीकरण देने की कोशिश की है। अब हम आगे की कार्रवाई पर फैसला लेने के लिए किसानों के साथ बैठक करेंगे। हमने प्रशासन से कहा कि अधिकारी को […]