पानीपत । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) 9 दिसंबर को पानीपत में (In Panipat on December 9) ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ करेंगे (Will launch ‘Bima Sakhi Yojana’) । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पानीपत की ऐतिहासिक धरती से महिलाओं के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा से महिलाओं के सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते आए हैं। उन्होंने 2015 में पानीपत से ही ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत की थी, जिसका प्रभाव देशभर में देखा गया। अब बीमा सखी योजना के जरिए महिलाओं को और भी मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में नारी शक्ति वंदन बिल को पारित कर महिलाओं के लिए राजनीतिक और सामाजिक अधिकारों को और सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि हरियाणा की धरती से एक और ऐतिहासिक योजना का शुभारंभ होगा।
किसानों के विषय पर बोलते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और डबल इंजन सरकार ने किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। एमएसपी पर 100% फसल खरीदने की प्रतिबद्धता के साथ किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर किसानों के मुद्दों पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है। लाखों महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा, और उनके नेतृत्व में देश और हरियाणा दोनों को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved