बड़ी खबर

अपने ‘परम मित्र’ अड़ानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने : डॉ. शमा मोहम्मद


पणजी । कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता (National Spokesperson of Congress) डॉ. शमा मोहम्मद (Dr. Shama Mohammed) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर (On Prime Minister Narendra Modi) अपने ‘परम मित्र’ अड़ानी (His ‘Best Friend’ Adani) को बचाने के लिए (To Save) लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने (Harming Democracy) का आरोप लगाया (Blamed) ।


उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी की अयोग्यता सुनियोजित तरीके से की गई, हालांकि, कांग्रेस लोगों की आवाज के दमन के खिलाफ जीत हासिल करेगी। गोवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ. मोहम्मद ने कहा कि चोरों और घोटालेबाजों को बचाने के लिए मोदी सरकार राहुल गांधी को निशाना बना रही है। गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाटकर और मीडिया सेल के अध्यक्ष अमरनाथ पंजिकर भी उपस्थित थे।

 

कांग्रेस नेता की अयोग्यता को ‘अलोकतांत्रिक’ करार देते हुए उन्होंने कहा, ‘वे राहुल गांधी को कमजोर करने के लिए सब कुछ करेंगे, लेकिन हम सभी उनके साथ खड़े होने और अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए काफी मजबूत हैं।’ संसद में अपने भाषण में अड़ानी मेगा घोटाले पर सवाल पूछने के लिए राहुल गांधी को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा, अपने भाषण के दौरान, राहुल गांधी ने कहा था कि अड़ानी से जुड़ी शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये हैं और पूछा था कि यह पैसा किसका है ? उन्होंने अड़ानी के साथ मोदी के संबंधों पर सवाल उठाया था, लेकिन सत्ता पक्ष इन सवालों पर चुप रहा।

उन्होंने कहा, राहुल गांधी को संसद में बोलने के अवसर से वंचित कर दिया गया था । यह केवल इसलिए, क्योंकि वह मोदी और अड़ानी के संबंधों को उजागर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सुनियोजित तरीके से लोकसभा से अयोग्य घोषित किया गया और इसके पीछे की जल्दबाजी देश की जनता ने देखी है।

Share:

Next Post

29 सालों से पुलिस की कैद में थे बजरंगबली, कोर्ट से मिली रिहाई, जानिए पूरा मामला

Wed Mar 29 , 2023
आरा: बिहार के आरा में भगवान बजरंगबली29 सालों से कैद थे. उनके साथ श्री रामानुज स्वामी भी कैद में थे. दोनों की मंगलवार के दिन रिहाई हुई है. हनुमान जी की रिहाई के बाध उनके भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है. थाने के मालखाने में कैद अष्टधातु से निर्मित हनुमान जी कीमती मूर्ति […]