खेल

Pro Kabaddi: पुनेरी ने गुजरात को हराया, दिल्ली ने दर्ज की चौथी जीत

बेंगलुरु। जोगिंदर नरवाल की कप्तानी वाली टीम दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने प्रो कबड्डी लीग के मौजूदा सीजन (Pro Kabaddi League-2021) में अपनी चौथी जीत दर्ज की. बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को 1 अंक से हराया और 36-35 से जीत दर्ज की. दिल्ली टीम इस जीत के साथ एक बार फिर से तालिका में टॉप पहुंच गई. इससे पहले पुणेरी पलटन ने गुजरात जायंट्स (Puneri Paltan vs Gujarat Giants) को 33-26 से मात दी।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 34वें मैच में पुनेरी पलटन ने गुजरात जायंट्स को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ गुजरात की यह तीसरी हार है। वहीं आज हुए दूसरे मैच में दबंग दिल्ली ने तेलुगु टाइटंस को रोचक मुकाबले में हरा दिया। नवीन ने इस सीजन में अपना लगातार छठा सुपर-10 लगाया है।

33-26 से जीती पुनेरी पलटन


मैच के शुरुआत से ही पुनेरी ने गुजरात पर दबाव बनाकर रखा। पुनेरी के रेडर मोहित गोयत ने पहले हॉफ में जबरदस्त प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ गुजरात के डिफेंस में निराश किया। पहले हॉफ के बाद पुनेरी ने 19-13 की बढ़त बनाई। दूसरे हॉफ में अजय कुमार के रेडिंग में अच्छे प्रदर्शन के दम पर गुजरात ने वापसी का असफल प्रयास किया। आखिरकार मैच को पुनेरी ने 33-26 से जीत किया।

पुनेरी पलटन से मोहित गोयत ने 10 रेड पॉइंट्स लिए। उन्हें असलम इनामदार का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने छह रेड पॉइंट्स अर्जित किए। रेडिंग में उम्दा प्रदर्शन करने वाली पुनेरी के डिफेंस ने खराब खेल दिखाया। दूसरी तरफ गुजरात से अजय कुमार ने रेडिंग में 10 पॉइंट्स लिए। वहीं अजय के साथी रेडर राकेश ने आठ पॉइंट्स अपने नाम किए। डिफेंस में प्रवेश भैंसवाल चार टैकल पॉइंट्स लेकर सबसे सफल रहे।

रोचक मुकाबले में जीती दिल्ली
दिल्ली और तेलुगु के बीच खेला गया मैच रोचक रहा। एक तरफ दिल्ली से लगातार नवीन ने रेड पॉइंट्स लिए। दूसरी तरफ रजनीश ने रेडिंग में कमाल किया। पहले हॉफ के बाद 18-18 से बराबरी पर रहा। दूसरे हॉफ में रजनीश ने अपने PKL करियर का सबसे बेहतर प्रदर्शन किया और एक समय स्कोर 33-33 से बराबरी पर कर लिया। दबाव में दिल्ली ने उम्दा प्रदर्शन करके 36-35 से मैच जीत लिया।

दिल्ली के स्टार रेडर नवीन ने इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 25 रेडिंग पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में अनुभवी मंजीत छिल्लर ने दो टैकल पॉइंट्स अर्जित किए। आज के मैच में भी तेलुगु से सिद्धार्थ देसाई नहीं खेले और रजनीश ने मुख्य रेडर की भूमिका निभाई। रजनीश ने आज के मैच में 20 रेडिंग पॉइंट्स लिए। डिफेंस में सुरेंदर सिंह ने दो टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए।

Share:

Next Post

ऑल राउंड बिजनेस के साथ बीमा सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी बनेगी एलआईसी

Thu Jan 6 , 2022
नई दिल्ली। लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर (life insurance sector) में सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी (largest public sector company) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपना आईपीओ (Life Insurance Corporation of India (LIC) its IPO) लाने के साथ ही अपने कारोबार को डाइवर्सिफाई करने की कोशिशों में लग गया है। इस इरादे से एलआईसी इंश्योरेंस सेक्टर […]