इंदौर न्यूज़ (Indore News)

महू में उषा के विरोध में तो पांच नंबर में हार्डिया विरोधी दशहरा मिलन

 

  • उषा के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं भाजपाई, भोपाल तक करने गए थे विरोध

इन्दौर। भाजपा के टिकट घोषित होने के बाद दो विधानसभाओं में विरोध का बवाल थम नहीं रहा है। कल दशहरा मिलन के बहाने महू में स्थानीय भाजपा नेताओं ने उषा ठाकुर को फिर से प्रत्याशी बनाने पर विरोध जताया तो पांच नंबर विधानसभा में भी विरोध थमने नहीं रहा है। यहां से दावेदारी कर रहे नानूराम कुमावत 29 अक्टूबर को बड़ा दशहरा मिलन समारोह रखकर अपनी ताकत दिखाने जा रहे हैं।

मंत्री उषा ठाकुर का टिकट होने के पहले महू में विरोध का झंडा बुलंद होने लगा था और एक बार लगा था कि ठाकुर को फिर किसी नई विधानसभा में भेजा जाएगा, लेकिन अंतिम दौर की बैठक में उषा ठाकुर के महू से लडऩे पर मुहर लगा दी गई, लेकिन फिर उनका विरोध हो रहा है। कल महू में हुए दशहरा मिलन समारोह में भाजपाइयों ने कहा कि ये सीट भाजपा की है और इस सीट को मुश्किल में न डालें। हम यहां बाहरी नहीं, स्थानीय उम्मीदवार मांग रहे हैं। कार्यक्रम में महू के अलावा आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में भाजपाई आए थे। मंच पर विशेष रूप से अशोक सोमानी, राधेश्याम यादव, शेखर बुंदेल और रामकरण भाबर मौजूद रहे।


क्षेत्र क्र. 5 – संघ से आए कुमावत ने सोशल मीडिया पर वीडियो भेजकर लोगों को बुलाया
पांच नंबर विधानसभा से दावेदारी कर रहे नानूराम कुमावत ने अभी मैदान नहीं छोड़ा है। हालांकि अब वे यहां से प्रत्याशी बनाए गए महेंद्र हार्डिया का जाहिर तौर पर विरोध भी नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से एक मैसेज भेजा है, जिसमें 29 अक्टूबर को दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया गया है। दावा किया जा रहा है कि इसमें 5 से 6 हजार लोगों के आने की संभावना है। कुमावत ने वीडियो में कहा कि इस बार का दशहरा मेरे के लिए विशेष चुनौती लेकर आया है। आप मुझे हमेशा आशीर्वाद देते हैं, लेकिन इस पर विचार-मंथन करने और मार्गदर्शन के लिए आप अवश्य पधारें। नानूराम संघ से आए हुए हैं और वर्तमान में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष भी हैं।

Share:

Next Post

इंदौर में निर्माणाधीन टाउनशिप में डूबने से दो मासूम भाइयों की मौत

Fri Oct 27 , 2023
सिमरोल स्थित शैल सिटी में हुई घटना, बरसाती गड्ढे में डूबे इंदौर। सिमरोल क्षेत्र (Simrol Area) में बरसाती गड्ढे में डूबने से दो मासूम सगे भाइयों (Brothers)  की मौत हो गई। दोनों के माता-पिता यहां मजदूरी करते हैं। दोनों के शवों को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) भेजा […]