टेक्‍नोलॉजी

Ptron Bassbuds Tango भारत में लॉन्‍च, मिलेगी 20 घंटे की बैटरी लाइफ, देखें कितनी है कीमत

नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Ptron अपने नए pTron Bassbuds Tango ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन ईयरबड्स में डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग (DSP) ENC टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। क्लियर कॉल्स के लिए pTron Bassbuds Tango बैकग्राउंड से एम्बिएंट नॉइज फिल्टर आउट कर देता है। इन ईयरबड्स में डेडीकेटेड Movie मोड दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये ऑडियो और विजुअल्स में जीरो लैग देता है।

pTron Bassbuds Tango की कीमत और उपलब्धता
ENC के साथ आने वाले pTron Bassbuds Tango TWS ईयरबड्स को ऐमेजॉन पर 1,299 रुपये में लॉन्च किया गया है। Ptron की साइट पर इसकी कीमत 1,799 रुपये रखी गई है। Bassbuds Tango TWS को अभी एक्टिव ब्लैक और स्टोन व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।


pTron Bassbuds Tango के फीचर्स
pTron Bassbuds Tango TWS ईयरबड्स में 13mm बेस-बूस्टेड ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसमें इनबिल्ट AAC codec और एनहेंस्ड साउंड के लिए and acoustic echo cancellation दिया गया है। ईयरबड्स में इन-ईयर डिजाइन दिया गया है जो passive noise cancellation ऑफर करता है।

कनेक्टिविटी के लिए pTron Bassbuds Tango TWS में Bluetooth v5.1 दिया गया है। इसमें डेडीकेटेड मूवी और म्यूजिक मोड टॉगल करने के लिए स्मार्ट टच दिया गया है। टच कंट्रोल का यूज कॉल मैनेज करने और स्मार्टफोन के वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए किया जा सकता है।

ये एक चार्जिंग केस के साथ आता है। इसकी बैटरी 400mAh की है। Ptron Bassbuds Tango को लेकर कंपनी ने कहा कि 20 घंटे का टोटल प्लेबैक टाइम केस के साथ देगा।

Share:

Next Post

MP में अब जल्द ही लागू होने वाला है नया मोटर एक्ट, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आपकी जेब होगी खाली

Thu Dec 9 , 2021
जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब जल्द ही इंडियन मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट (Indian Motor Vehicle Amendment Act) 2019 लागू होने जा रहा है. प्रदेश में परमिट शर्तों का उल्लंघन कर अवैध रूप से ऑटो रिक्शा के संचालन मामले में हाई कोर्ट की फटकार के बाद प्रदेश के परिवहन आयुक्त मुकेश जैन बीते बुधवार […]