img-fluid

जनता रहें अलर्ट, प्रशासन बाढ़-बारिश में सुविधाओं पर दें ध्यान: CM यादव

June 23, 2025

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बारिश (Rain) को लेकर प्रदेश की जनता से अलर्ट रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानसून सक्रिय (Monsoon Active) हो चुका है. करीब सभी जिलों से बारिश की सूचनाएं मिल रही हैं. उन्होंने कहा है कि यदि आवागमन रोड (Traffic Road) पर किसी पुल-पुलिया में बाढ़ का पानी तेजी से आ रहा है, तो लोग उसमें आने-जाने से बचें. उन्होंने कहा कि यात्रा करना जीवन से ज्यादा जरूरी नहीं है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते प्रदेश के सभी नागरिकों से यह अपील की है और कहा है कि अपनी अपने परिवार के साथ साथ जानमाल की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि सजग रहें और सावधानी बरतें. जहां खतरा दिखे, सूचित करें.


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जारी अपने संदेश में कहा है कि वे प्रदेश के सभी कलेक्टर्स और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि किसी भी जिले में वर्षा के चलते नागरिकों को परेशानी न आने पाए. ऐसे नाले, रपटे, छोटे-बड़े पुल-पुलिया जहां बारिश का जल तेजी से बढ़ता है और दुर्घटना की आशंका रहती है, वहां पर भी सुरक्षा की अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएं.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्षा के चलते किसी भी प्रकार के जान-माल की नुकसान न होने पाए, हम सबका यही प्रयास होना चाहिए. उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आवागमन के समय, जहां कहीं भी बारिश का पानी बढ़ रहा है या बाढ़ का पानी आ रहा है, अगर पानी तेजी से बढ़ता दिख रहा है, तो वहां आने-जाने से बचें, क्योंकि यह बेहद जोखिम भरा हो सकता है.

उन्होंने कहा कि यद्यपि जिला प्रशासन एवं राज्य शासन द्वारा बारिश के मद्देनजर सभी इंतजाम किए गए हैं, तथापि आवश्यकता पड़ने पर और अधिक इंतजाम भी किए जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश को शुरूआत में ही तर-बतर कर देने वाले मानसून के मंगल प्रवेश पर प्रदेश के नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी हैं. उन्होंने कहा कि मानसून हमारी अर्थव्यवस्था का आधार है. इसकी आमद खुशी देती है.

Share:

  • पुलिस हिरासत में युवक ने लगाई फांसी, पीड़ित परिवार को मिलेगा 10 लाख और पत्नी को नौकरी

    Mon Jun 23 , 2025
    जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) सदर थाने (Sadar police station) में कथित तौर पर एक युवक (Young Man) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली. इस मामले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. मृतक की पहचान मनीष पांडे (28) के रूप में हुई है. मृतक मनीष पांडे (Manish Pandey) के परिजन रविवार को जयपुर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved