डेस्क: साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन को चिकाडपल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें हैदराबाद में संध्या थिएटर के पास पुष्पा-2 फिल्म की स्क्रीनिंग में हुई भगदड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है. अल्लू अर्जुन की अचानक हुई गिरफ्तारी ने सबको चौंका दिया है. क्योंकि 5 दिसंबर को केस दर्ज होने के बाद से कोई हलचल नहीं दिख रही थी. उधर, अल्लू अर्जुन की केस को रद्द करने संबंधित याचिका भी हाईकोर्ट में दाखिल है. हालांकि, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि रणनीति के तहत ये गिरफ्तारी हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ये सब फॉर्मूला ई कार रेस मामले के चलते हुआ है. बताया जा रहा है कि तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने राज्य के पूर्व मंत्री केटीआर के खिलाफ FIR दर्ज करने को मंजूरी दे दी है और ये फाइल भी राज्य सरकार को भेज दी गई है. केटीआर के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद उनकी गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, चर्चा है कि रेवंत रेड्डी दिल्ली में हैं और वे केंद्र सरकार के बड़े मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं. चर्चा ये भी है कि वे केंद्र सरकार को यह भरोसा दिलाने के लिए बातचीत कर रहे हैं कि गिरफ्तारी में कोई दिक्कत नहीं है. उधर, अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी से मीडिया और जनता का ध्यान भटकेगा और केटीआर की गिरफ्तारी आसानी से हो सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved