img-fluid

Russia–Ukraine War : पुतिन ने ट्रंप को सुना दी दो टूक और कर दी यूक्रेन पर मिसाइलों की बौछार

July 05, 2025

कीव। रूस ने यूक्रेन के खिलाफ गत तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध (Russia–Ukraine War) के तहत शुक्रवार की रात यूक्रेन की राजधानी कीव पर सबसे बड़ा हवाई हमला (Airstrike on Kyiv) किया जिसमें कम से कम 25 लोग घायल हो गए और राजधानी के कई जिलों में नुकसान हुआ है। रूस की वायुसेना के मुताबिक उसने रात में यूक्रेन पर 550 ड्रोन और मिसाइल हमले किए। अधिकतर हमले शाहिद ड्रोन से किए गए जबकि 11 मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया। बता दें कि पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत के बाद ही यह हमला हुआ है। बातचीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग नहीं खत्म होने को लेकर मुझे बहुत दुख है।

शुक्रवार को पूरी रात ड्रोन की गड़गड़ाहट, धमाकों तथा मशीन गन से तीव्र गोलीबारी की आवाजें सुनीं गईं। महापौर विटाली क्लिटस्को ने बताया कि हमले का मुख्य लक्ष्य कीव था। उन्होंने बताया कि इसमें कम से कम 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 14 अस्पताल में भर्ती हैं। यूक्रेन की वायु रक्षा ने दावा किया कि उसने दो क्रूज मिसाइलों सहित 270 लक्ष्यों को मार गिराया। उसके मुताबिक अन्य 208 लक्ष्य रडार से गायब हो गए और माना गया कि वे जाम हो गए हैं।

रूस ने मिसाइलों और ड्रोनों से आठ स्थानों पर सफलतापूर्वक हमला किया। रोके गए ड्रोनों का मलबा पाया गया है। यह हमला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करने तथा यूक्रेन को हथियारों की कुछ खेप रोकने के अपने प्रशासन के निर्णय पर पहली सार्वजनिक टिप्पणी करने के कुछ घंटों बाद हुआ।


पुतिन ने ट्रंप को सुना दी दो टूक
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत में व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें दो टूक सुनाते हुए कहा कि जब तक लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता तब तक युद्धविराम नहीं होता है। क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने दोनों राष्ट्रपतियों के बीच एक घंटे तक चली टेलीफोन वार्ता के बाद संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि मास्को जारी संघर्ष का कूटनीतिक समाधान तलाशना जारी रखेगा, लेकिन इसके मूल कारणों को अनदेखा नहीं करेगा।

उन्होंने बताया कि पुतिन ने लगभग साढ़े चार साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए जल्द से जल्द युद्धविराम समझौते की ट्रंप की अपील को अस्वीकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने कीव के साथ राजनीतिक बातचीत के माध्यम से समाधान तलाशने की इच्छा जताई।

Share:

  • पति से मिला टॉर्चर, मुस्लिम बॉयफ्रेंड निकला उससे भी दो कदम आगे… दो बच्चों की मां का किया ये हाल

    Sat Jul 5 , 2025
    बरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति (Husband) को छोड़कर दूसरे समुदाय के प्रेमी (Lover)  के साथ रह रही मीरा (Meera) की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मीरा के चार साल के बेटे ने ही बताया कि उसकी मां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved