खेल

पीवी सिंधु ने ओलंपिक मेडल जिताने वाले कोच को हटाया

नई दिल्ली: भारत की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी (badminton player) पीवी सिंधु (PV Sindhu) जब से चोट से वापस लौटी हैं, उनके प्रदर्शन में धार नजर नहीं आई है. जनवरी में कोर्ट में वापसी करने वाली सिंधु इस दौरान किसी भी टूर्नामेंट का खिताब तो दूर, फाइनल तक भी नहीं पहुंची हैं. ऐसे में अगले महीने शुरू हो रही ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप (england championship) से पहले उनकी फॉर्म को लेकर चिंता बनी हुई है. वहीं अब उन्होंने अपने कोच से अलग होने का फैसला भी कर लिया है. सिंधु को कोरियाई कोच पार्क ते सैंग (Korean coach Park Tae Sang) ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है.

पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में लगी चोट के कारण करीब पांच महीने तक कोर्ट से बाहर रहने के बाद सिंधु ने पिछले महीने ही वापसी की थी और लगातार दो टूर्नामेंट के पहले राउंड में हार गई थीं. इस खराब प्रदर्शन के बाद सिंधु ने कोच बदलने का फैसला किया और इसकी पुष्टि खुद कोरियाई दिग्गज ने की.

पार्क ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान जारी किया और कहा, मैं पीवी सिंधु के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात करना चाहूंगा, कई लोगों ने इसके बारे में पूछा है. उसने हाल के मैचों में खराब प्रदर्शन किया है और एक कोच के रूप में मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं. इसलिए उसने कहा कि वह बदलाव चाहती है और अपने लिए नया कोच तलाशेगी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PARK TAESANG (@taesang2734)


कोरियाई कोच ने कहा कि अलग होने के बावजूद वह आगे भी सिंधु का समर्थन करना जारी रखेंगे. उन्होंने लिखा, मैं उसके फैसले का सम्मान करता हूं और इसे मानता हूं. मुझे दुख है कि अगले ओलिंपिक तक मैं उसके साथ नहीं रह सकता लेकिन अब मैं दूर से ही उसका समर्थन करता रहूंगा. मैं उसके साथ के हर पल को याद रखूंगा.

2019 में सिंधु के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद ही पार्क सिंधु के कोच बने थे. पिछले करीब 3 साल से सिंधु को कोचिंग दे रहे पार्क ते सैंग के मार्गदर्शन में ही भारतीय स्टार ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इतना ही नहीं, बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी सिंधु ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार सिंगल्स का गोल्ड मेडल जीता था. वहीं इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन गेम्स जैसे बड़े टूर्नामेंट हैं. फिलहाल ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप की तैयारी के लिए सिंधु मलेशियाई कोच हाफिज हाशिम के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करेंगी. वह हैदराबाद की सुचित्रा बैडमिंटन एकेडमी में ट्रेनिंग लेंगी, जहां हाफिज हाशिम को कोच नियुक्त किया गया है. हाफिज हाशिम खुद पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन हैं.

Share:

Next Post

25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

Fri Feb 24 , 2023
रुद्रप्रयाग । केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट (Doors) 25 अप्रैल को (On April 25) खुलेंगे (Will Open) । इसको लेकर केदारनाथ के पैदल मार्ग से बर्फ को हटाने का काम शुरू हो चुका है। केदारनाथ में ग्लेशियरों को काटकर पैदल मार्ग खोला जा रहा है। केदारनाथ से लेकर लिनचोली तक सात किमी पैदल मार्ग […]