भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

विधायक के फर्जी हस्ताक्षर कर विधान सभा में प्रेषित किया प्रश्न

  • जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया

भोपाल। अरेरा हिल्स पुलिस ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के दौरान विधायक के फर्जी हस्ताक्षर से प्रश्न प्रेषित करने का मामला सामने आया है। विधायक को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने कहा कि इस सवाल के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पिछले दिनों मामले का शिकायती आवेदन एएसपी जोन वन को दिया गया था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अरेरा हिल्स पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। अरेरा हिल्स थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि सेवढ़ा से कांग्रेस के विधायक घनश्याम सिंह ने एक शिकायती आवेदन भोपाल पुलिस को दिया था। शिकायत में बताया गया कि पिछले साल जुलाई में आयोजित विधानसभा सत्र में उनके नाम से ध्यानाकर्षण के तहत एक प्रश्न उनके नाम से सदन में रखा गया। प्रश्नतालिका में इस सवाल को शामिल किया गया था। जबकि उन्होंने इस तरह का कोई प्रश्न ध्यानाकर्षण के दौरान नहीं लगाया था। विधानसभा के रिकॉर्ड में प्रश्न संबंधी जो लैटर उनके नाम से दिया गया था। उसमें उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। विधानसभा की नामावली से जब इसका मिलान किया गया तो फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। मामले की शिकायत एएसपी जोन वन को की गई थी। जांच के लिए यह मामला जहांगीरबाद थाने पहुंच गया। हाल ही में जब अरेरा हिल्स थाने की स्थापना हुई तो यह प्रकरण वहां पर ट्रांसफर कर दिया गया। अरेरा हिल्स पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के नाम से धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Share:

Next Post

शादी का झांसा देकर कम्प्यूटर ऑपरेटर युवती से दुष्कर्म

Sun Sep 13 , 2020
ढाई साल तक बनाया हवस का शिकार, अब छोड़ दिया भोपाल। शाहपुरा थाना इलाके में प्राइवेट नौकरी करने वाले युवक की पहचान 6 साल पहले एक कम्पयूटर ऑपरेटर का काम करने वाली युवती से हुई थी। आरोपी ने लड़की को प्रेम जाल में फांस लिया और शादी का झंासा देकर वह ढाई साल तक युवती […]