बड़ी खबर व्‍यापार

क्विक लोन ऑफर करने वाले डिजिटल प्लेटफार्म्स और मोबाइल ऐप से रहें सावधान : आरबीआई

नई दिल्ली। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने चेतावनी दी है कि लोन देने वाले अनधिकृत डिजिटल प्लेटफार्मों और मोबाइल ऐप से ग्राहक सावधान रहें। इसमें व्यक्तिगत और छोटे बिजनेस वालों को खास तौर से सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।

केंद्रीय बैंक ने आगाह किया कि इस तरह के प्लेटफॉर्म क्विक और हैसल फ्री लोन देने का वादा तो करते हैं, लेकिन साथ ही कई छिपे हुए चार्ज वसूलने के साथ ही ब्याज भी ज्यादा लेते हैं। यही नहीं रिकवरी के लिए इनका तरीका भी गलत होता है और एग्रीमेंट का दुरुपयोग कर ये लोग ग्राहकों के मोबाइल डाटा भी पूरी तरह से एक्सेस कर लेते हैं। रिजर्व बैंक ने आगे कहा कि इन प्लेटफार्मों के वादों के झांसे में न आएं। बिना वेरीफाई किए किसी भी कंपनी या फर्म से लोन के लिए आवेदन न करें। ऑन लाइन या मोबाइल ऐप पर आँखें बंद करके भरोसा न करें।

रिजर्व बैंक ने कहा कि ग्राहक सिर्फ एनबीएफसी या कंपनियों से लोन लेने के लिए संपर्क करें, जो रिजर्व बैंक के पास रजिस्टर्ड हैं या फिर किसी रेगुलेटर के दायरे में आती हैं। यह ऑन लाइन प्लेटफॉर्म या ऐप किसी रेगुलेटर के दायरे में नहीं होते हैं। इसलिए इन पर कार्रवाई भी नहीं हो पाती है।

पारदर्शिता को निश्चित बनाने के लिए ग्राहकों को केवाईसी का डॉक्यूमेंट बिना पहचान वाले लोगों, कंपनियों या फिर ऐप को कभी भी नहीं देना चाहिए। ऐसे मामलों में संबंधित एजेंसियों को जानकारी देनी चाहिए। इस तरफ के फ्रॉड के शिकार लोग https://sachet.rbi.org.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

लाल डायरी में लिख रहे हैं तृणमूल नेताओं-अफसरों के नाम, मई के बाद लेंगे हिसाब : दिलीप

Thu Dec 24 , 2020
कोलकाता। अगले चार से पांच महीनों में पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव होने हैं। इसके पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और राजनीतिक रूप से प्रेरित कार्रवाई करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि मई के बाद […]