देश राजनीति

लाल डायरी में लिख रहे हैं तृणमूल नेताओं-अफसरों के नाम, मई के बाद लेंगे हिसाब : दिलीप

कोलकाता। अगले चार से पांच महीनों में पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव होने हैं। इसके पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और राजनीतिक रूप से प्रेरित कार्रवाई करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि मई के बाद सब का हिसाब लिया जाएगा।

दिलीप घोष‌ ने कहा कि तृणमूल के नेता और अफसर, जो भाजपा कार्यकर्ताओं के झूठे मामलों में फंसा रहे हैं, उन पर अत्याचार कर रहे हैं, मामला दायर कर रहे हैं, उन सभी के नाम लाल डायरी में लिखा जा रहा है। मई के बाद उनको जवाब दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि तृणमूल के नेता से लेकर मंत्री तक सभी भ्रष्टाचार में डूबे हैं। इलाके के जिन लोगों के पास बीड़ी पीने के पैसे नहीं थे अब वे अम्फन की राशि से सिगरेट पी रहे हैं। दिलीप ने कहा, “तृणमूल उसी स्थान पर रोड शो कर रही है, जहां भाजपा ने रोड शो किया है, लेकिन उन्हें भाजपा के अच्छे उदाहरणों का पालन करना चाहिए। केंद्र सरकार के किसान सम्मान निधि योजना के तहत उन्होंने राज्य के किसानों को 12000 रुपये की वार्षिक राशि क्यों जारी नहीं की?”

बता दें कि ममता बनर्जी ने 29 दिसम्बर को बोलपुर में सभा करने की घोषणा की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बोलपुर में सभा और रोड शो किया था। दिलीप ने कहा, “अगर दीदी केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा प्रस्तुत किए गए पश्चिम बंगाल से संबंधित आंकड़ों और संख्याओं का खंडन करना चाहती हैं, तो उन्हें जनता के समक्ष इन आंकड़ों को सार्वजनिक रूप से पेश करना चाहिए और उन्हें स्पष्ट तरीके से समझाना चाहिए।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

होलसेल में ड्रायफ्रूट्स के दाम 150 से 200 रुपये किलो तक घटे

Thu Dec 24 , 2020
मंदसौर। कड़ाके की ठंड में ड्रायफ्रूट का बाजार गर्म है। वहीं इनके दामों में गिरावट हो चुकी है। कोरोना के चलते इम्युनिटी बढ़ाने के तौर पर आमजन ने ड्रायफ्रूट का सेवन भी बढ़ा दिया है। बाजार के जानकार अनिल जैन के मुताबिक होलसेल में दाम गिरने की प्रमुख वजह दिसम्बर से लेकर मार्च तक बड़ी […]