खेल

राफेल नडाल ने रिकॉर्ड 14वीं बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब

पेरिस। स्पेन के दिग्गज पुरुष टेनिस खिलाड़ी (Spain’s legendary male tennis player) राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने 14वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब (French Open title for the 14th time) जीत लिया है। नडाल ने फाइनल में नॉर्वे (Norway) के कैस्पर रुड (Casper Rudd) को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-0 से हराते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। नडाल ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में अपना बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए रखा और अब तक एक भी बार वह फाइनल में नही हारे हैं।

14वें फ्रेंच ओपन फाइनल में नडाल ने पहले सेट में लगातार दो गेम जीतकर शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद रुड ने वापसी की कोशिश की, लेकिन नडाल ने 6-3 से पहला सेट अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में रुड का खेल और अच्छा रहा और उन्होंने 3-1 की बढ़त ले ली थी। हालांकि, इसके बाद नडाल की क्लास देखने को मिली और उन्होंने यह सेट भी 6-3 से अपने नाम किया।


तीसरे सेट में नडाल ने रुड को कोई भी मौका नहीं दिया और 6-0 से सेट और मैच को अपने नाम किया। पहला सेट 51 और दूसरा 57 मिनट तक चला था, लेकिन तीसरा सेट आधे घंटे में ही समाप्त हो गया।

नडाल ने रुड को हराते हुए 14वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने के अलावा एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। नडाल ने 36 साल की उम्र में इस खिताब को 14वीं बार अपने नाम किया है। उन्होंने सबसे अधिक उम्र में फ्रेंच ओपन जीतने के आंद्रेस गिमेनो के रिकॉर्ड को तोड़ा है जिन्होंने 50 साल पहले 34 की उम्र में खिताब जीता था।

इस साल नडाल ने 30 मैचों में जीत हासिल और केवल तीन में ही उन्हें हार मिली है। उन्होंने मेलबर्न में ट्रॉफी जीतते हुए साल की शुरुआत की थी और फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतते हुए रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम हासिल किया था। इसके अलावा उन्होंने मैक्सिकन ओपन भी जीता था। उन्हें इंडियन वेल्श के फाइनल, मैड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल और रोम में दूसरे राउंड में हार मिली थी।

Share:

Next Post

महात्मा गांधी के साथ नए नोटो कलाम-टेगौर भी आ सकते हैं नजर

Mon Jun 6 , 2022
नई दिल्ली। नोबल पुरस्कार विजेता रविन्द्रनाथ टैगौर (Nobel laureate Rabindranath Tagore) और भारत (India) के 11वें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (11th President APJ Abdul Kalam) जल्द ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) के साथ भारतीय नोटों पर नजर आ सकते हैं। यह माना जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) […]