बड़ी खबर

राघव चड्ढा हो सकते हैं गिरफ्तार, अरविंद केजरीवाल ने आशंका जता वजह बताई

नई दिल्ली: गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी गहमागहमी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सनसनीखेज दावा किया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि राघव चड्ढा गिरफ्तार हो सकते हैं. उन्होंन ट्वीट कर इसकी आशंका जताई है. बता दें कि राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और गुजरात के सह प्रभारी हैं.

अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘जब से राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है और उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना चालू किया है, अब सुन रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी ये लोग गिरफ़्तार करेंगे. किस केस में करेंगे और क्या आरोप होंगे, ये अभी ये लोग बना रहे हैं.’


अरविंद केजरीवाल की आशंका ऐसे वक्त में आई है, जब आम आदमी पार्टी के कई नेता गिरफ्तार हो चुके हैं. हाल ही में दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर मनीष सिसोदिया के करीबी माने जाने वाले विजय नायर को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली शराब नीति मामले में नामजद 15 आरोपियों में गिरफ्तार होने वाले विजय नायर पहले आरोपी हैं. इसी मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं और वह आरोपी नंबर 1 हैं.

वहीं, इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की भी आशंका जताई थी. हालांकि, वह गिरफ्तार नहीं हुए हैं, मगर उनके ऊपर भी दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. वहीं, केजरीवाल ने अपनी सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी की आशंका जताई थी और उन्हें भी गिरफ्तार किया जा चुके. सत्येंद्र जैन काफी समय से अभी जेल में हैं.

Share:

Next Post

चैटिंग करते-करते पुलिस ग्रुप से बाहर हुए पुलिसकर्मी ने दे दी जान

Fri Sep 30 , 2022
इंदौर। एक पुलिसकर्मी (policemen) ने फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। आत्महत्या के पीछे की वजह तो साफ नहीं हुई है, लेकिन आत्महत्या से पहले वह साथी पुलिसकर्मियों (policemen) से वॉट्सऐप ग्रुप (whatsapp group) पर चैटिंग (chatting) कर रहा था और फिर एकाएक ग्रुप से डिलीट होकर उसने फांसी लगा ली। पलासिया पुलिस लाइन […]