इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चैटिंग करते-करते पुलिस ग्रुप से बाहर हुए पुलिसकर्मी ने दे दी जान

इंदौर। एक पुलिसकर्मी (policemen) ने फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। आत्महत्या के पीछे की वजह तो साफ नहीं हुई है, लेकिन आत्महत्या से पहले वह साथी पुलिसकर्मियों (policemen) से वॉट्सऐप ग्रुप (whatsapp group) पर चैटिंग (chatting) कर रहा था और फिर एकाएक ग्रुप से डिलीट होकर उसने फांसी लगा ली।


पलासिया पुलिस लाइन (palasia police line) में रहने वाले विशाल दीक्षित नामक पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी। विशाल पहले अजाक थाने में था। पत्नी डीआरपी लाइन में थी। दोनों का एक हफ्ते पहले आई तबादलों की लिस्ट में नाम आया और दोनों महिला थाने में पदस्थ हो गए। उसकी सैलेरी बढऩे वाली थी, जिसका वह चैटिंग के माध्यम से साथी पुलिसकर्मियों से जिक्र कर रहा था। फिर एकाएक ग्रुप से डिलीट होकर उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस पता लगा रही है कि कहीं पारिवारिक विवाद तो नहीं था, जिसके चलते उसने यह कदम उठा लिया।

Share:

Next Post

अटका विस्तार, एयरपोर्ट विस्तार के लिए मिली जमीन पर मेट्रो कंपनी बनाना चाहती है मेट्रो स्टेशन

Fri Sep 30 , 2022
मेट्रो कंपनी ने एयरपोर्ट टर्मिनल के सामने मांगी 5 एकड़ जमीन, वहीं रास्ता बंद करने पर बिजासन मंदिर की आपत्ति, कोर्ट जाने की चेतावनी दी इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के एयरपोर्ट विस्तार के लिए सालों इंतजार के बाद विमानतल प्रबंधन को 20.84 एकड़ जमीन तो मिल गई है, लेकिन जमीन मिलते ही अड़चने भी आना […]