बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में माता खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की राहुल गांधी और प्रियंका ने


श्रीनगर । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा (Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में (In Ganderbal District, Jammu-Kashmir) माता खीर भवानी मंदिर में (At Mata Kheer Bhawani Temple) पूजा-अर्चना की (Offer Prayers) । गांदरबल जिले के तुल्लमुल्ला कस्बे में मंगलवार सुबह दोनों भाई-बहन पहुंचे, तो लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।


पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने देश में शांति और भाईचारे की दुआ मांगी। माता खीर भवानी मंदिर कश्मीरी पंडित समुदाय का सबसे पवित्र धार्मिक स्थल है। घाटी से बड़े पैमाने पर पलायन के बावजूद, हर साल बड़ी संख्या में प्रवासी पंडित मंदिर में वार्षिक उत्सव में भाग लेने के लिए आते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी, उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार सुबह श्रीनगर में हजरतबल दरगाह का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधकर कहा, “इस बजट सत्र में हम चीन के साथ महंगाई, बेरोजगारी और सीमा विवाद के मुद्दों को उठाएंगे। कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलकर आए नेता (राहुल गांधी) को बधाई देने के बजाय, वे (केंद्र) केवल कोस रहे हैं।” बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को खत्म हो गई। यात्रा के समापन पर राहुल गांधी ने श्रीनगर स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर तिरंगा फहराया। इस दौरना राहुल गांधी ने भाषण भी दिया और बताया कि उन्होंने कैसे इस 4 हजार किलोमीटर की यात्रा को पूरा किया।

Share:

Next Post

शंकर मिश्रा को मिली जमानत, Air India की फ्लाइट में को-पैसेंजर पर पेशाब करने का आरोप

Tue Jan 31 , 2023
नई दिल्ली: एअर इंडिया की फ्लाइट में सहयात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली की कोर्ट ने जमानत दे दी है. मामले की सुनवाई कर रहे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरज्योत सिंह भल्ला ने एक लाख रुपये के मुचलके पर शंकर मिश्रा को जमानत दी है. दरअसल एयर इंडिया की फ्लाइट में 26 […]