img-fluid

दिल्ली में चुनावी जनसभा में नहीं पहुंच सके राहुल गांधी, तबीयत खराब, दो और रैलियां हो सकती हैं प्रभावित

January 23, 2025

नई दिल्‍ली । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अस्वस्थ होने ने कारण बुधवार को दिल्ली के सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र में अपनी प्रस्तावित जनसभा (Public meeting) को संबोधित नहीं कर सके। इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के निकट प्रस्तावित इस जनसभा को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

सदर बाजार से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल भारद्वाज उम्मीदवार हैं। ज्ञात हो कि राजधानी में सीलमपुर में हुई के बाद यह दूसरी रैली थी। माना जा रहा है कि अगले दो दिन की रैली में वह नहीं पहुंच पाएंगे। देवेंद्र यादव ने जनसभा में कहा कि राहुल गांधी की तबियत खराब होने के कारण यहां नहीं पहुंच सकेंगे। देर तक इंतजार के बाद इस घोषणा के बाद उसके बाद यहां से लोग जाने लगे।


उन्होंने राहुल गांधी का संदेश पढ़ा जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि तबीयत ठीक होने के बाद वह लोगों से मिलेंगे तथा उन्होंने मतदाताओं से कांग्रेस का समर्थन करने का आह्वान किया। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं।

इसके कारण उन्हें पिछले दिनों नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था और 21 जनवरी को कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली’ में भी वह शामिल नहीं हो सके थे। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी आने वाले दिनों में दिल्ली में कई जनसभाओं को संबोधित करने के साथ ही रोडशो और पदयात्रा में शामिल हो सकते हैं।

Share:

अजय माकन ने दिल्‍ली की AAP सरकार पर लगाया 382 करोड़ के घोटाले का आरोप, कैग रिपोर्ट का दिया हवाला

Thu Jan 23 , 2025
नई दिल्‍ली । कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन (Ajay Maken) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर 382 करोड़ रुपये के नए घोटाले (Scams) के आरोप लगाए हैं। अजय माकन ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में एक पार्टी का गठन भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved