देश

रेलवे ने 12 विशेष रेलगाड़ियों को किया रद्द, जानें इनके बारे में


नई दिल्ली । कोविड-19 (Covid-19) महामारी ( Epidemic) के कारण रेलवे ने 12 विशेष रेलगाड़ियों (Railways canceled 12 special trains) को एक मई से अगली सूचना तक के लिए रद्द कर दिया है।


उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04211/12 आगरा कैंट- नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी, रेलगाड़ी संख्या 12049/50 झांसी-हजरत निजामुद्दीन- झांसी गतिमान, रेलगाड़ी संख्या 02013/14 नई दिल्ली- अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 02046/45 चंडीगढ़- नई दिल्ली- चंडीगढ़ शताब्दी, रेलगाड़ी संख्या 04527/04528 कालका-शिमला-कालका एक मई से और रेलगाड़ी संख्या 02263/64 पुणे-हजरत निजामुद्दीन-पुणे एक्सप्रेस 3 मई से रद्द रहेंगी।

Share:

Next Post

सोने- चांदी के दामों में गिरावट, यहां जाने आज के भाव

Fri Apr 30 , 2021
  मुंबई: डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में रिकवरी और 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड (10 Year US Bond Yield) में मजबूती की वजह से गुरुवार को विदेशी बाजार में सोने-चांदी (MCX Gold Silver Free Tips) में गिरावट दर्ज की गई. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी (Gold- Silver) कमजोरी […]