बड़ी खबर

रेलवे चलाएगा 9 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Corona Virus) की दूसरी लहर(Second Wave) को देखते हुए भारतीय रेलवे(Indian Railway) ने 70 प्रतिशत ट्रेनों के परिचालन का निर्णय किया है. इस फैसले के तहत रेलवे आने वाले दो हफ्तों में 133 और ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है. इनमें 88 गाड़ियां समर स्पेशल, जबकि 45 गाड़ियां त्योहार स्पेशल होंगी.
जारी किए गए आदेश में 9 हजार 622 विशेष ट्रेनों को मंजूरी (9 thousand 622 special trains approved) दे दी गई है. यानी प्रतिदिन देशभर में 7 हजार से भी ज्यादा ट्रेनों का संचालन(Operation of more than 7 thousand trains) होगा.



कोरोना महामारी(Corona Pandemic) से पहले औसतन 11 हजार 283 ट्रेनें रोजाना संचालित हो रही थीं. फिलहाल देश में 5 हजार 387 उपनगरीय ट्रेन चल रही हैं. इसमें सबसे ज़्यादा मध्य रेलवे क्षेत्र की हैं जिसके तहत मुंबई और पुणे आते हैं.
मध्य रेलवे क्षेत्र में इस समय 82 प्रतिशत मेल एक्सप्रेस और 25 प्रतिशत लोकल गाड़ियां संचालित की जा रही हैं. रेलवे का ये फैसला काफी चौंकाने वाला माना जा रहा है क्योंकि, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रवासी मजदूर लगातार अपने घरों की ओर लौट रहे हैं और साथ ही वो संक्रमण की दर को काफी हद तक बढ़ा रहे हैं.

Share:

Next Post

हिमाचल प्रदेश की महिलाएं साल में पांच दिन नहीं पहनती कपड़े, जानें क्‍या है परंपरा

Fri Apr 16 , 2021
नई दिल्ली। दुनियाभर में कई ऐसे रीति-रिवाज (Customs and Traditions) है, जिनके बारे में जानने के बाद हर कोई हक्का-बक्का रह जाता है. भारत(India) भी उन देशों में आता हैं, जहां संस्कृति और परंपराओं (Culture and Traditions) का अनुपालन वर्षों से किया जाता रहा है. आज भी कई जगहों पर पुरानी परंपराओं की मान्यताओं का […]