बड़ी खबर

बारिशः दिल्ली-गुरुग्राम के हाल खराब, कई इलाके जलमग्न, ट्रैफिक जाम


नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में लगातार दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। कल रातभर दिल्ली एनसीआर में बादल बरसते रहे और गुरुवार यानी आज सुबह से बारिश का यह सिलसिला जारी है। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन जलभराव की मुसीबत ने दिल्ली वालों की टेंशन दोगुनी कर दी है। लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। गलियां पानी में डूबी हुई हैं।
जगह-जगह सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया है। इस बीच दिल्ली में कहीं बारिश से पेड़ गिरे तो कहीं जलभराव होने से लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। सड़कों पर पानी भर जाने से ट्रैफिक में दिक्कतें आ रही है। कल भी दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त बारिश हुई थी। दिल्ली हो नोएडा हो या फिर गुरुग्राम और गाजियाबाद। हर जगह बीते 24 घंटे से लागातार रुक रुक कर हो रही बारिश से हाल बेहाल है।
दिल्ली के प्रह्लादपुर पुल के अंडरपास में गाड़ियां डूब गई हैं, उन्हें क्रेन से निकाला जा रहा है। हालांकि, इस रास्ते को फिलहाल बंद कर दिया गया है। भारी बारिश के बाद गुरुवार की सुबह दिल्ली में कई जगह सड़कें पानी से लबालब हो चुकी हैं। झंडेवाला मंदिर के पास रानी झांसी रोड पर जलजमाव हो गया है। लाल कुआं के पास MB रोड पर पानी भर गया है। डीडी मोटर्स के पास आनंदमयी मार्ग पर चारों तरफ सड़क पानी-पानी हो गया है।
गाजियाबाद में शहर के बीचों बीच स्वीमिंग पूल जैसा नजारा देखने को मिला। कल से हो रही बारिश के बाद प्रतापविहार, विजयनगर इलाके को गाजियाबाद के कोतवाली इलाके से जोड़ने वाला गोशाला अंडर पास में कई फुट जलभराव हो गया।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिन में और बारिश होने की संभावना है। विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि गुरुवार शाम तक मॉनसून की अक्षरेखा दिल्ली-एनसीआर के करीब बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि अरब सागर से उठी दक्षिण-पूर्वी हवाओं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं से भी इलाके में आर्द्रता बनी हुई है।
सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक इस महीने अब तक 139.2 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश 157.1 मिमी से 11 फीसदी कम है। जून से लेकर अब तक दिल्ली में (सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक) कुल 457.8 मिमी बारिश दर्ज की जो सामान्य बारिश 433.2 मिमी से छह फीसदी अधिक है।
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कई जगहों पर कारें पानी में डूब गई थीं। घंटों की बारिश में ही गुरुग्राम पानी-पानी हो गया। वो भी ऐसा कि कहीं छत तक कार डूब गई, कहीं पानी में बाइक बह गई। कहीं लोगों के घरों में पानी भर गया तो कहीं आसमान छूती सोसाइटीज की पार्किंग में पानी-पानी हो गया।
दिल्ली के साकेत इलाके में जे ब्लॉक में मूसलाधार बारिश की वजह से दीवार गिर गई, जिसकी वजह से दीवार के किनारे खड़ी दर्जनों गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं और क्षतिग्रस्त हो गई। क्षतिग्रस्त गाड़ियों का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में चमचमाती गाड़ियां दीवार के मलबे के नीचे दबी दिखाई दे रही हैं। यहां पल भर में देखते ही देखते लाखों की कार कबाड़ बन गई। राहत की बात ये रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
पूर्वी दिल्ली की झुग्गियों से लेकर लुटियंस जोन तक लोगों को भारी बारिश से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली वालों के लिए मानो ये किसी आफत का दिन है। पूरा शहर घने अंधेरे में घिर गया है। सड़कों पर गाड़ियों की हेडलाइट ऑन है और रफ्तार थम गई है।
इसके अलावा विनोद नगर मेट्रो डिपो के पास पूरा इलाका पानी-पानी हो गया। यहां गाड़ियां बीच सड़क पर फंस गईं और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग पर पानी भरा होने की वजह से गाड़ियां रेंगती दिखाई दीं। अक्सर बारिश में दिल्ली के अंडरपास मुसीबत का रास्ता बन जाते हैं। इसलिए इस बार पहले ही ऐहतियात बरते हुए प्रह्लादपुर पुल के अंडरपास को बंद कर दिया गया।

Share:

Next Post

अब 5 नए शहरों की उड़ान के लिए आधा किराया

Thu Aug 20 , 2020
जयपुर को छोड़ अहमदाबाद, नागपुर, रायपुर, लखनऊ की बुकिंग शुरू इन्दौर।25 अगस्त से शुरू होने वाली 5 शहरों की उड़ान के लिए इंडिगो ने बुकिंग शुरू कर दी है। अभी जयपुर की बुकिंग नहीं खोली गई है। इन पांचों शहरों के लिए पहले कनेक्टिंग फ्लाइट लेना पड़ती थी, जिसमें किराया और समय दोनों ही ज्यादा […]