img-fluid

राजा रघुवंशी मर्डर केस: ‘मेरी बेटी बेकसूर, मेघालय पुलिस ने गढ़ी कहानी…’ सोनम के मां-पिता का बड़ा बयान

June 09, 2025

इंदौर: इंदौर (Indore) के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) ने कराई थी. 17 दिनों से लापता सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Gazipur) के एक ढाबे में मिली, उसने सरेंडर किया और फिर उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया. इस बात का खुलासा मेघालय डीजीपी (Meghalaya DGP) ने किया है. उन्होंने बताया कि पत्नी ने ही हत्यारों को सुपारी देकर हत्या करवाई थी. वहीं मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि वारदात में शामिल तीन हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हमलावर मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं. फिलहाल एक अन्य हमलावर की तलाश जारी है.

इधर, सोनम रघुवंशी की मां (Mother) और पिता (Father) का कहना है कि उनकी बेटी ने अपने पति राजा की हत्या नहीं कराई है. उनका कहना है कि मेरी बेटी बेगुनाह है और उस पर उल्‍टे सीधे इल्‍जाम लगाए जा रहे हैं. मेघालय पुलिस ने उसे फंसाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी है. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. उनकी बेटी को शिलॉन्ग पुलिस ने फंसाया है. इसकी जांच होनी चाहिए.


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

सोनम रघुवंशी की मां संगीता रघुवंशी ने कहा, ‘जब तक जांच नहीं होगी तब तक मैं कुछ नहीं कह सकती हूं. सोनम के द्वारा सुपारी देकर हत्या कराने की बात गलत है. मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती. ये सब झूठ है. इसकी जांच कराई जाए. पुलिस मेरी बेटी पर झूठा इल्जाम लगा रही है. राजा रघुवंशी के कातिल का भी पता चलना चाहिए. मेरी बेटी पर उल्‍टे सीधे इल्‍जाम लगाए जा रहे हैं. मेरी बेटी मिल गई है, लेकिन मैं अभी तक दुखी हूं.’

सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने कहा, ‘मेरी बेटी बेकसूर है. मेरी बेटी ढाबे पर पहुंची थी, वहां उसने एक शख्‍स से मोबाइल लिया और गोविंद को बताया. इसके बाद हमने पुलिस को सूचित किया. गलत आरोप लगा रहे हैं, मेघालय की पुलिस फंसा रही है. वो अपनी विफलता छिपा रही है. सीबीआई जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

सोनम के पिता ने यह भी कहा कि 3 लोग जो पकड़ाए है वो मध्य प्रदेश के नहीं हो सकते. वो लोकल ही है. सोनम के पिता ने आगे कहा कि पुलिस ने अब तक रिमांड क्यों नहीं ली. गृह मंत्री अमित शाह ने आज तक CBI जांच के ऑर्डर नहीं निकलवाए. पुलिस बार बार समय मांगती रही. यदि मेघालय पुलिस इतनी सक्रिय थी, तो सोनम बॉर्डर कैसे पार कर गई. यूपी कैसे पहुंच गई.

Share:

  • ईरान ने चुपचाप कर दिया बड़ा कांड, 9 बम बनाने के लिए कराए परमाणु विस्फोट

    Mon Jun 9 , 2025
    डेस्क: ईरान (Iran) ने दुनिया की आंखों में धूल झोंकते हुए एक बड़ा खेल कर दिया है. इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (International Atomic Energy Agency) की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान सिर्फ यूरेनियम (Uranium) संवर्धन ही नहीं कर रहा, बल्कि चुपचाप ऐसे प्रयोग कर चुका है जो सीधे-सीधे परमाणु बम (Atomic Bomb) बनाने की दिशा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved