शिलांग। इंदौर (Indore) के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्या मामले में सोमवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem report) सामने आई। मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) के प्रमुख हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मृतक राजा के सिर पर दो चोटें आईं और उस पर धारदार हथियार (Sharp weapons) से हमला किया गया था।
उन्होंने कहा कि पैटर्न बता रहे हैं कि राजा और सोनम के बीच अच्छे संपर्क नहीं थे। रिपोर्ट में पता चला कि राजा के सिर पर एक वार सामने से और एक पीछे से किया गया था। इससे पता चलता है कि हत्या सुनियोजित थी। गत 2 जून को राजा का शव मिलने के बाद पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया था। तब मेघालय पुलिस ने कहा था कि यह पेड़ काटने का हथियार है और बिल्कुल नया है। इसे देखकर लग रहा है कि यह हत्या करने के लिए ही खरीदा गया था।
पुलिस ने कहा-साथियों पर शिकंजा कसते ही बाहर आई
शिलांग, एजेंसी। इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में मेघालय पुलिस ने पत्नी सोनम का हाथ होने का दावा किया है। इस बीच, सोमवार को यूपी के गाजीपुर में सोनम के मिलने के बाद मेघालय पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपियों के पकड़े जाने के बाद वह सामने आई।
शिलांग के पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सायम ने कहा कि जब मध्य प्रदेश पुलिस की दो टीमें और यूपी पुलिस एक टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर मामले में शामिल चार आरोपियों को पकड़ लिया, तब सोनम अचानक सामने आ गई। एसपी सायम ने कहा कि इतने दिनों तक वह बाहर नहीं आई थी, लेकिन अचानक आकर सरेंडर करना, यह अपने में सब कुछ कहता है। उन्होंने कहा, अभी मामले में जांच जारी है और सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगे।
मोबाइल से भेज रही थी लोकेशन
इस बीच, मेघायल पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इसमें सोनम मोबाइल पर बात करती नजर आ रही है। उन्होंने अंदेशा जताया कि सोनम लगातार इस मामले में गिरफ्तार आरोपी राज कुशवाहा को लोकेशन भेज रही थी। फिलहाल, इसकी जांच जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved