बड़ी खबर राजनीति

Rajasthan: अशोक गहलोत और सचिन पायलट एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव, दोनों के बीच हुई सुलह

नई दिल्ली (New Delhi)। राजस्थान (Rajasthan) की सियासत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot ) के बीच सुलह हो गई है। पार्टी आलाकमान (party high command) के साथ करीब चार घंटे की लंबी चर्चा के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। दोनों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है। निश्चित रूप से हम राजस्थान में चुनाव जीतेंगे। यह भाजपा के खिलाफ एक संयुक्त लड़ाई होगी।

इससे पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) तथा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि गहलोत ने खरगे से उनके आवास पर शाम करीब छह बजे मुलाकात की। कुछ मिनट बाद राहुल गांधी भी बैठक में शामिल हुए। दोनों नेताओं ने गहलोत के साथ करीब आधे घंटे तक विचार-विमर्श किया।


इसके बाद पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा को बुलाया गया। करीब दो घंटे बाद पायलट बैठक में शामिल हुए। लंबे अरसे के बाद यह पहली बार है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और उनके पूर्व डिप्टी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में आमने-सामने बैठे। बैठक में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और राजस्थान से नेता जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे।

पार्टी नेतृत्व विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान इकाई में अंदरूनी कलह को दूर करने और दोनों नेताओं के बीच मतभेदों को दूर करने के लिए भी कड़ी मशक्कत कर रहा था। इससे पहले सचिन पायलट को लेकर चल रही ‘फॉर्मूले’ वाली खबरों पर गहलोत ने कहा कि कोई भी नेता कोई चीज मांगे या आलाकमान पूछे कि आप कौन सा पद लेंगे, ऐसा रिवाज मैंने नहीं देखा है और ऐसा कभी होता नहीं है।

फॉर्मूले की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल मीडिया की दिमाग की उपज है। हो सकता है कि कुछ नेता इस तरह की कहानियां रच रहे हों। कांग्रेस में अब तक न कभी ऐसा हुआ है और न भविष्य में होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और आलाकमान बहुत मजबूत है तथा किसी भी नेता या कार्यकर्ता में किसी पद की मांग करने की हिम्मत नहीं है। पार्टी में ऐसा नहीं होता है।

Share:

Next Post

America : फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या

Tue May 30 , 2023
फिलाडेल्फिया (Philadelphia)। अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया (US state of Pennsylvania) के सबसे बड़े शहर (Largest cities) फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में एक 21 वर्षीय भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या (Indian-origin student shot dead) कर दी गई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित एक अंग्रेजी अखबार ने सोमवार को यह जानकारी दी। मृतक छात्र की पहचान जूडे […]