देश राजनीति

राजस्थान संकटः डबल बेंच में सुनवाई जारी, सरकारी मुख्य सचेतक की अर्जी स्वीकार

वाइस सेम्पल लेने एसओजी टीम जयपुर से मानेसर रवाना

नई दिल्ली/ जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ सचिन पायलट की बगावत से शुरू हुआ सियासी ड्रामा जारी है। पायलट खेमे के हाई कोर्ट जाने से लेकर ऑडियो टेप तक, हर दिन इस ड्रामे में नाटकीय मोड आ रहे हैं। राजस्थान के इस सियासी रण में दोनों खेमों नेताओं के बीच शब्दबाण भी जमकर चल रहे हैं। ऑडियो टेप को लेकर जहां कांग्रेस पायलट खेमे के दो विधायकों को सस्पेंड कर चुकी है, वहीं आज हाई कोर्ट में भी सुनवाई जारी है। पायलट के आगे का सियासी सफर किस ओर मुड़ेगा, यह सुनवाई काफी हद तक यह तय कर सकती है।
सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी की पूरे मामले में पार्टी बनाए जाने की याचिका को हाईकोर्ट ने स्वीकार किया गया। वहीं एसपी विकास शर्मा की अगुवाई में एसओजी टीम जयपुर से मानेसर के लिए रवाना। सचिन पायलट की बाड़ाबंदी में मौजूद लोगों के वॉइस सैंपल लेने के लिए टीम हुई है रवाना।

Share:

Next Post

हैंडपंप उखाड़कर शिकायतकर्ता की छाती पर गाड़ा जाएगा

Fri Jul 17 , 2020
सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई थी शिकायत, भिंड का पीएचई ईई निलंबित भोपाल। सीएम हेल्प लाइन 181 पर की गई शिकायत के निराकरण के जवाब में मर्यादित शब्दों में जवाब देना पीएचई भिंड के प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीआर गोयल को महंगा पड़ गया है। उसे राज्य शासन ने तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया है। […]