श्रीगंगानगर। राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर (riganganagar) से भीषण सड़क हादसे (Horrific road accident) की खबर सामने आई है, जहां घने कोहरे (Dense fog) के चलते करीब दर्जन भर गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो ट्रकों ने आग पकड़ ली और धू-धू कर जलने लगे। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर भेजा गया है। आग बुझाने का काम जारी है।
बताया जा रहा है कि घने कोहरे के चलते श्रीगंगानगर के सूरकगढ़ थर्मल के ठेठार गांव के पास यह हादसा हुआ है। धुंध छाई होने के कारण एक के बाद एक गाड़ी आपस में टकरा गईं और फिर ट्रकों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि हादसा और भी भयंकर हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि जयपुर जैसा बड़ा हादसा नहीं हुआ। क्योंकि जहां पर यह रोड एक्सीडेंट हुआ है, उससे कुछ ही दूरी पर एलपीजी सिलेंडर की गाड़ी भी खड़ी थी।
भयंकर आग और टक्कर के चलते हाइवे पर हडकंप मच गया। स्थानीय लोगों भी मौके पर पहुंचे तो आग बुझाने की कोशिश शुरू की। तब तक फायर ब्रिगेड की टीम आ चुकी थी। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। गनीमत है कि इस हादसे में किसी के मृत होने की खबर सामने नहीं आई है।
आपको बता दें कि बीते साल जयपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ था। गैस टैंकर की ट्रक से भिड़ंत हुई थी। इसके चलते टैंकर में भरी गैस लीक हो गई थी और इलाके के आसपास सब जलकर खाक हो गया था। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 तक पहुंच गई थी। वहीं इससे कहीं ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे। साल के अंतिम समय में हुआ यह हादसा इतना दर्दनाक था कि सभी हिल गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved