देश

Rajasthan: आयकर विभाग ने मजदूर को भेजा 50 करोड़ का नोटिस, मजदूर के उड़े होश

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर जिले में ईंट भट्टे पर काम करने वाले एक मजदूर (brick kiln worker) को आयकर विभाग (Income tax department) ने 50 करोड़ रुपये का नोटिस (50 crore notice) भेज दिया। नोटिस मिलने के बाद विजयनगर के रहने वाले पुखराज प्रजापत के होश उड़ गए। पुखराज प्रजापत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि वह एक गरीब मजदूर और अनपढ़ व्यक्ति है। उसका पैनकार्ड पिछले 10-12 सालों से बना हुआ है। हाल में 16 फरवरी 2022 को उसे आयकर विभाग ब्यावर की तरफ से एक नोटिस मिला जिसमें बताया गया कि वह 2013-14 के दौरान एक कंपनी का मालिक था और किसी दूसरी कंपनी के साथ बड़ा लेन-देन भी किया गया था।


पीड़ित ने पुलिस में दर्ज कराया केस
पुखराज ने बताया कि कोई स्थानीय व्यक्ति या परिचित उसके नाम से एक फर्जी पैनकार्ड बनवाकर बैंक खाता खोलकर बिजनेस कर रहा है। वहीं आयकर विभाग की ओर से जो पैनकार्ड दिया गया है वह उसका नहीं है। इस मामले में ब्यावर बिजयनगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने जानकारी दी कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच कर रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की है ।

पुखराज बोला- मेरे नाम से फर्जी खाता खुलवाया
नोटिस के मुताबिक पुखराज ने रेणुका एग्जिमम प्राइवेट लिमिटेड के खाते में 48 करोड़ 51 लाख 89 हजार रुपये ट्रांसफर किए। रेणुका माता मल्टी स्टेट अर्बन को- ओपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड से भी उसे 1 करोड़ 37 हजार रुपये मिले। इन्ही ट्रांजेक्शन को लेकर इनकम टैक्स विभाग ने जवाब मांगा है। पुखराज ने बताया कि वह हर महीने सिर्फ 15 हजार कमाने वाला मजदूर है। पुखराज का कहना है कि कोई व्यक्ति मेरे नाम का बैंक खाता खोलकर व्यवसाय कर रहा है। आयकर विभाग की ओर से जो पैन कार्ड बनाया गया है। वह उसका नहीं है। आरोपियों ने मिलीभगत कर धोखे से उसके नाम से बैंक खाता खुलवाया है।

Share:

Next Post

देश के 05 स्टेशन जहां रेल यात्री खाते हैं सबसे ज्यादा खाना, इटारसी ने बड़े-बड़े महानगरों को छोड़ा पीछे

Fri Mar 18 , 2022
नई दिल्ली। भारत (India) में रेल यात्री (rail passenger) किस स्टेशन (which station) पर सबसे ज्यादा खाना (eat the most) खाते हैं.. क्या आप ये जानते हैं. ऐसे में सभी के जवाब दिल्ली, कोलकता या मुंबई, चेन्नई के तौर पर होंगे. लेकिन ये जवाब गलत हैं. न दिल्ली, न मुंबई, न चेन्नई, न कोलकता, न […]