img-fluid

रणबीर कपूर ने लांच किया खुद का ब्रैंड ARKS, आलिया बोली-बधाई हो बेबी

  • February 15, 2025

    मुंबई। बॉलीबुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के मौके पर अपना खुद का लाइफस्टाइल ब्रांड ARKS लॉन्च किया। इस ब्रांड में पुरुषों और महिलाओं के लिए विशेष कलेक्शन शामिल हैं जिसमें कई सारे ऑप्शंस शामिल हैं। आलिया भट्ट ने भी इंस्टाग्राम पर रणबीर के इस ब्रैंड की चीजों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।



    रणबीर ने अपना ब्रांड लॉन्च किया
    रणबीर कपूर के फैन्स को वैलेंटाइन डे के मौके पर शानदार सरप्राइज मिला है। रणबीर अब अपना खुद का लाइफस्टाइल ब्रांड ARKS लॉन्च किया है। 201 वाटरफील्ड रोड, बांद्रा में स्थित रणबीर का ये स्टोर उनका वो सपना है जो वो लंबे समय से देख रहे थे। आलिया भट्ट ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसकी झलक दिखा दी है।
    वैलेंटाइन डे के मौके पर आलिया भट्ट ने रणबीर के इसी ब्रैंड की कुछ चीजों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें कैप और जूते दिख रहे हैं। आलिया ने लिखा है, ‘सचमुच अब आप अपने जूते पहनकर एक मील चल सकते हैं @ARKS, बधाई हो बेबी, आपका सपना साकार हुआ।’

    बता दें कि रणबीर कपूर ने अपने लाइफस्टाइल ब्रांड ‘ARKS’ के लॉन्च से अपने फैन्स को चौंका दिया। मुंबई में उनके इस ब्रैंड का पहला स्टोर आ गया है, जिसे उन्होंने 14 फरवरी को लॉन्च किया है। इस ब्रैंड स्टोर के लॉन्च पर रणबीर के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी।

    ARKS ब्रैंड में आपके लिए क्या है
    इस ब्रैंड में पुरुषों के लिए कलेक्शन में कॉटन जर्सी टी-शर्ट, आलीशान एम्बॉस्ड फ्रेंच टेरी स्वेटशर्ट, बुने हुए हुडी, डबल पिक पोलो शर्ट, फ्लैट निट टी-शर्ट और लिनन शर्ट जैसी कई सारी चीजें हैं। इसमें ऑप्टिक वॉश स्वेटशर्ट, कॉटन ट्विल और डेनिम शेकेट, स्टाइलिश डेनिम बाइकर जैकेट, अल्ट्रा-लिमिटेड एडिशन लेदर रिवर्सिबल बॉम्बर जैकेट आद भी शामिल हैं।

    बॉटम-वियर में भी ढेर सारे कलेक्शन
    वहीं बॉटम-वियर की बात करें तो इस कलेक्शन में रेग्युलर और स्ट्रेट फिट के डेनिम, कार्गो पैंट, चिनो शॉर्ट्स और फ्रेंच टेरी जॉगर्स आदी हैं।

    लेडीज़ के लिए ARKS के पास कई सारे ऑप्शंस
    वहीं लेडीज़ के लिए ARKS क्रॉप टॉप, कॉटन जर्सी टी-शर्ट, फ्लैट निट पोलो शर्ट और काफ्तान टॉप, जर्सी हॉल्टर नेक टॉप, कॉटन ट्विल शेकेट्स, फ्रेंच टेरी हुडीज़ और ट्विल बाइकर जैकेट जैसी कई चीजें लेकर हाजिर है। इसके अएलावा इसमें डेनिम जींस, डेनिम शॉर्ट्स, कार्गो पैंट, फ्रेंच टेरी जॉगर्स और लिनन ड्रॉस्ट्रिंग पैंट शामिल हैं।

    संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ अगली फिल्म
    वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर की अपकमिंग फिल्म संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ है। इसके अलावा उनके पास नितेश तिवारी की ‘रामायण’ , ‘ब्रह्मास्त्रा 2’, ‘एनिमल 2’ जैसी की और फिल्में हैं।रणवीर ने लांच किया आलिया के साथ अपना ब्रांड ।

    Share:

    CT 2025: बुमराह-कमिंस-नॉर्किया इस चैम्पियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं, टूर्नामेंट से बाहर हुए ये 10 खिलाड़ी

    Sat Feb 15 , 2025
    नई दिल्ली । आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025)की शुरुआत में अब चंद दिन बचे हुए हैं. इस बार यह टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ (Tournament ‘Hybrid Model’)के तहत पाकिस्तान (Pakistan)के तीन शहरों (रावलपिंडी, लाहौर, कराची) और दुबई में खेला जाएगा. शुरुआती मुकाबला 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा. जबकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved