मनोरंजन

रणबीर कपूर अंडरप्रिवलेज्ड बच्चों को दिखाएंगे ‘आदिपुरुष’, बुक की 10 हजार टिकट्स

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर सिंह वंचित बच्चों के लिए आगे आए हैं और उनके मनोरंजन का बीड़ा उठा लिया है। रणबीर कपूर ने ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को अंडरप्रिवलेज्ड बच्चों को दिखाने का फैसला किया है। रणबीर कपूर ने 10 हजार वंचित बच्चों के लिए फिल्म की टिकट्स बुक कर ली है। इसकी जानकारी खुद आदिपुरुष की टीम ने दी है।

निर्माता अभिषेक अग्रवाल भी करेंगे 10 हजार टिकट्स का दान

फिल्म प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने बड़ा ऐलान किया है। अभिषेक तेलंगाना के सरकारी स्कूलों, अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में इस फिल्म के 10,000 से अधिक टिकट्स दान करने वाले हैं।

प्रभास बने हैं श्रीराम, जानकी के रोल में हैं कृति सेनन

आदिपुरुष में प्रभास के साथ कृति सेनन लीड रोल में हैं। प्रभास ने फिल्म में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाई है वहीं कृति सेनन मां सीता के रोल में नजर आएंगी। लक्ष्मण के रोल में जहां सनी सिंह नजर आएंगे। फिल्म में रावण का रोल सैफ अली खान ने किया है।


वीएफएक्स पर किया गया दोबारा काम

फिल्म के दो ट्रेलर सामने आए हैं जिसकी काफी तारीफ हो रही हैं। पहले जब फिल्म का टीजर आया था तो लोगों ने इसके वीएफएक्स और किरदारों के लुक को लेकर बहुत सवाल उठाए थे। फिर मेकर्स ने रिलीज टालने का फैसला किया और वीएफएक्स पर काम किया। अब लोगों में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ी है और लोग फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं। फिल्म पहले जनवरी में रिलीज होने वाली थी वहीं अब ये फिल्म जून में रिलीज हो रही है।

विवादों में आदिपुरुष के डायरेक्टर

हाल ही में आदिपुरुष विवादों में तब फंस गई जब फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने तिरुपति में मंदिर के बाहर फिल्म की एक्ट्रेस कृति सेनन को गुडबाय किस किया। लोगों ने इसे माता सीता और मंदिर का अपमान बताया है। बीजेपी नेता ने इसकी भर्त्सना की थी वहीं अब तिरुपति मंदिर के पुजारी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने भी इस कृत्य को गलत बताया है और कहा है कि ऐसा तो पति पत्नी भी नहीं करते हैं। उन्होंने इसे रामायण और माता सीता का अपमान बताया है।

Share:

Next Post

भारत में भी फेसबुक और इंस्टाग्राम मेटा वेरीफाइड शुरू, जानें क्या है प्रोसेस और प्राइस

Fri Jun 9 , 2023
नई दिल्ली। लॉन्च होने के महीनों बाद मेटा वेरीफाइड (इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजरों को उनकी पहचान वेरीफाई करता है) भारत आ रहा है। हालांकि यह ट्विटर से अलग है। मेटा विरासत सत्यापित बैज का सम्मान कर रहा है। भारत में iOS और Android पर वेरीफाई कराने वालों को इसके लिए प्रति माह 699 रुपये देने […]