बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश व्‍यापार

25 किसान रेलों के परिचालन से रतलाम रेल मंडल को मिला 5.18 करोड़ का राजस्व

रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा किसानों के सब्जियों एवं फलों को सुगमता पूर्वक दूसरे राज्यों में भेजने के लिए 25 किसान रेल का परिचालन किया गया जिसके कारण रतलाम रेल मंडल पश्चिम रेलवे को लगभग 13 प्रतिशत किसान रेल चलाने की उपलब्धि भी हासिल की है।


मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि वर्ष 2020-2021 के दौरान बजट में किसानों के फलों एवं सब्जियों को एक स्थान से अधिक मांग वाले दूसरे स्थान तक पहुँचाने के लिए किसान रेल चलाने का निर्णय लिया गया था। इसी क्रम में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा पहला किसान रेल का परिचालन लक्ष्मीबाई नगर से न्यु गुवाहाटी तक किया गया। मंडल द्वारा अभी तक कुल 25 किसान रेल का परिचालन मंडल के रतलाम एवं लक्ष्मीबाईनगर स्टेशन से किया है जो भारतीय रेलवे द्वारा परिचालित कुल किसान रेल का लगभग 13 प्रतिशत है। पश्चिम रेलवे द्वारा कुल 38 किसान रेल चलाया गया जिसमें 25 रतलाम मंडल का है अर्थात रतलाम मंडल द्वारा पश्चिम रेलवे का लगभग 66 प्रतिशत किसान रेल चलाया गया। इस दौरान रतलाम से 05 तथा लक्ष्मीबाईनगर से 20 किसान रेल का परिचालन किया गया।

किसान रेल से अभी तक लगभग 9901 टन प्याज, आलू, लहसून आदि सामान का परिवहन किया जा चुका है तथा इससे मंडल को लगभग 5.18 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। किसान रेल से प्राप्त राजस्व के कारण रतलाम मंडल पार्सल आय के लक्ष्य से 32 प्रतिशत अधिक का राजस्व जनवरी में प्राप्त हो चुका है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

फिक्की और ब्रिटिश चैम्बर ऑफ कॉमर्स के एमओयू में आ रही अड़चन जल्द करें दूर

Sat Feb 20 , 2021
लखनऊ। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने फिक्की और ब्रिटिश चैम्बर ऑफ कामर्स के साथ होने वाले एमओयू में आ रही अड़चनों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रशिया द्वारा शामली में वुड कारखाना स्थापित होने से तथा पाॅपलर वुड के आयात करने से यूपी और रशिया के […]