नई दिल्ली । दिल्ली भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए (To choose leader of Delhi BJP Legislature Party) रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ (Ravi Shankar Prasad and OP Dhankhad) पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए (Appointed Observers) । बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म होने के बाद इसका ऐलान किया गया। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की घोषणा बुधवार देर शाम तक हो जाएगी।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है। प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया, “भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने दिल्ली प्रदेश में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु रविशंकर प्रसाद, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री और ओम प्रकाश धनखड़, राष्ट्रीय सचिव, भाजपा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।”
बता दें कि दिल्ली में शाम सात बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर फैसला किया जा सकता है। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है। विधायक दल की बैठक संपन्न होने के बाद जिसे मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपे जाने का फैसला किया जाएगा, वह शपथ लेगा।
बता दें, 11 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 10 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की थी। इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा और डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल थे। इन्हीं विधायकों में 3 से 4 चेहरे मुख्यमंत्री पद के दावेदार बताए जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved