मुंबई। बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा जब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (‘The Great Indian Kapil Show’) में पहुंचीं तो ढेर सारी बातें हुईं। रेखा ने कपिल शर्मा के तमाम सवालों के जवाब दिए और अपने फैंस का दिल जीतते हुए गाना गाने से लेकर डांस करने तक की फरमाइशें पूरी कीं। रेखा ने बताया कि कैसे वो अमिताभ बच्चन होस्टेड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का हर एपिसोड देखती हैं और उन्हें उसका एक-एक डायलॉग याद है, लेकिन साथ ही साथ रेखा ने कपिल शर्मा के शो पर अपने एक क्रेजी फैन का एक किस्सा भी सुनाया जो उनकी गाड़ी के आगे लेट गया था।
रेखा ने सुनाया इस क्रेजी फैन का किस्सा
रेखा ने यह भी बताया कि उस फैन की जिद क्या थी और उन्होंने अपने इस फैन से कैसे पीछा छुड़ाया। बातों-बातों में कपिल शर्मा ने पूछा कि मैम कोई ना कोई ऐसे फैन भी होते हैं जिनसे कभी ना कभी डर भी लग जाता है। कि यह तो घर तक ही आ गया बाहर। कभी आपको ऐसा कोई क्रेजी फैन मिला है? तब रेखा ने बताया कि उन्हें इस तरह के करोड़ों फैन मिले हैं और उनका एक ऐसा ही फैन था जो उनकी गाड़ी के आगे आकर लेट गया था।
रेखा बोलीं- मैंने एक और फैन कमा लिया
तभी पब्लिक में बैठा एक फैन चिल्लाया- मैम आपने उसे गले लगाया होगा। रेखा ने फौरन चिल्लाया- कौन बोला? कौन बोला? जब एक शख्स ने पब्लिक से हाथ उठाया तो रेखा ने कहा- तुम बिलकुल ठीक कह रहे हो। रेखा ने कहा- इसको कहते हैं फैन के साथ सच्चा इश्क। रेखा ने कहा कि मेरा उसमें कुछ नहीं गया। बस मैंने उस दिन एक और फैन कमा लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved